Rewa में अवैध मजार के समर्थन में आए Congress MLA

रीवा में लैंड जिहाद का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें काँग्रेस खुल के उसके समर्थन में आते दिख रही है। यहाँ एक अवैध मजार का मामला काफी समय समय से उठाया जा रहा है। यह मजार कभी 3 बाय 3 की हुआ करती थी, तो अब यहाँ लगातार पक्का निर्माण करके अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस पर काँग्रेस इसे वक्फ घोषित करने पर तुली हुई है तो वहीं काँग्रेस के रीवा में एक मात्र विधायक ने इससे अपनी व्यक्तिगत आस्था को भी जोड़ दिया है।

रीवा में लैंड जिहाद का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें काँग्रेस खुल के उसके समर्थन में आते दिख रही है। यहाँ एक अवैध मजार का मामला काफी समय समय से उठाया जा रहा है। यह मजार कभी 3 बाय 3 की हुआ करती थी, तो अब यहाँ लगातार पक्का निर्माण करके अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस पर काँग्रेस इसे वक्फ घोषित करने पर तुली हुई है तो वहीं काँग्रेस के रीवा में एक मात्र विधायक ने इससे अपनी व्यक्तिगत आस्था को भी जोड़ दिया है।

 

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

 

दरअसल त्योंथर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने एक ट्वीट 12 अक्तूबर को किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि “रीवा शहर के अमहिया क्षेत्र में जिस अवैध मजार का मुद्दा मैंने आज से १० दिन पहले उठाया था, आज पुनः मैं प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि जो अवैध कब्ज़ा धीरे-धीरे बढ़ कर सड़क पर आ चुका है उसको हटाया जाए। इस तरह का लैंड ज़िहाद बंद होना चाहिए, जिससे आम जनमानस को जाम की स्थिति से मुक्ति मिल सके । विजयदशमी के दिन मुझे पूरा विश्वास है कि बुराई पर अच्छाई की जीत होगी।“

 

उन्होंने यह भी बताया है कि पहले यहाँ केवल 3 बाय 3 की मजार थी, जिस पर अब पक्का निर्माण कर दिया गया है और वह अतिक्रमण सड़क तक आ गया है। उन्होंने मांग की कि इस तरफ चादर चढ़ाकर किया जाने वाला अतिक्रमण का निराकरण किया जाना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी ना हो।

 

काँग्रेस ने बताया वक्फ की संपत्ति, डिप्टी सीएम का घर भी वक्फ का बता दिया

भाजपा विधायक के ट्वीट के बाद रीवा की राजनीति में भूचाल आ गया। उनके बयान पर मध्यप्रदेश काँग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। काँग्रेस के नेता अब्दुल सईद मिस्त्री ने कहा है कि जिस मजार की बात की जा रही है, वह वक्फ की संपत्ति है। उन्होंने आगे कहा कि यदि अतिक्रमण तोड़ने की शुरुआत करनी है तो सिद्धार्थ तिवारी और डिप्टी सीएम शुक्ल के घर से करनी चाहिए क्योंकि वे सब वक्फ की संपत्ति पर बने हैं।

 

काँग्रेस विधायक मिश्रा भी मैदान में, कहा “मजार नहीं हटने दूंगा”

इस मामले में रीवा के इकलौते काँग्रेस विधायक अभय मिश्र भी मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत आस्था इस मजार से जुड़ी हुई है। वे इसे हटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यह विवाद भाजपा के एक बड़े नेता के कहने पर किया जा रहा है और मजार को बचाने के लिए उन्हें संघर्ष भी करना पड़ेगा तो वे पीछे नहीं हटेंगे।

Exit mobile version