आपने ग्रामीण क्षेत्रों में भू-माफियाओं द्वारा जमीन हड़पने के कई किस्से सुने होंगे। लेकिन ग्वालियर के दीनारपुर में जो हुआ, वो सुनकर आप पिछले सारे मामले भूल जाएंगे। यहाँ भू-माफिया ने 50 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन नोटरी कर महज़ 1 से 3 लाख रुपए में बेच डाली। जब पुलिस को इसकी जानकारी हाथ लगी, तो पुलिस भी दंग रह गई।
मगर पुलिस के पास ये जानकारी सामने से नहीं आई। बल्कि, जब सरकारी टीम गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार में सरकार जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची तब पुलिस ने जाना की यहाँ तो गजब ही खेल चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ़तीश कर आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की।
हुआ यूं कि जब सरकारी टीम अतिक्रमण हटाने के लिए दीनारपुर पहुंची, तब वहाँ के लोगों ने नोटरी के माध्यम से 1 से 3 लाख रुपए में जमीन खरीदने की बात कही। पुलिस को तब शक हुआ, जब ये लोग जमीन बेचने वाले भू-माफिया की शिकायत करने के लिए तैयार नहीं थे। जांच के बाद पटवारी गजेंद्र छारी ने मामला दर्ज करवाया है। इस सरकारी जमीन को कुल 6 लोगों ने मिलकर 50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर नोटरी कर बेचा था।
इन 6 आरोपितों ने सरकारी जमीन को अपनी बताकर लोगों को झांसे में लिया था। जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ के आसपास आँकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर सरकारी जमीन बेचने और धोखाधाड़ी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।