PM Modi Nagpur RSS। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) 30 मार्च यानि गुड़ी पड़वा को नागपूर के रेशीमबाग मे स्थित Rss मुख्यालय जा सकते है, सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का हिन्दू नववर्ष यानि गुड़ी पड़वा पर नागपूर दौरा तय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपूर मे आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर यानि श्रीगुरुजी (Madhav Sadashiv Golwalkar) के नाम से बन रहें “नेत्र अस्पताल” (Eye Hospital) की नींव रखेंगे।

Rss प्रमुख मोहन भागवत और पीएम मोदी पहली बार नागपूर मे मंच साझा करेंगे (Pm Modi Nagpur RSS)
नागपूर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे में पहली बार संघ का गढ़ माने जाने वाले नागपूर मे प्रधानमंत्री मोदी और सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ( PM Narendra Modi & Rss Chief Mohan Bhagwat) मंच साझा कर सकतें है, पीएम और आरएसएस प्रमुख ने इससे पहले अयोध्या मे राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Ayodhya) के समय मंच साझा किया है, कहा जा रहा है कि नेत्र अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम मे दोनों एक साथ मंच साझा कर सकते है, ऐसा होने पर आरएसएस प्रमुख और पीएम मोदी पहली बार नागपूर मे कोई सार्वजनिक मंच साझा करेंगे।

मोदी पहले पीएम होंगे जो रेशीमबाग मे स्मृति मंदिर का दौरा करेंगे (PM Modi Nagpur RSS)
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी नागपूर मे नेत्र चिकित्सालय के शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही रेशीमबाग स्थित स्मृति मंदिर भी जाएंगे, स्मारक समिति की ओर से इसकी तैयारी भी की जा रहीं है, कहा जा रहा है कि आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी (Suresh Bhayyaji Joshi) समिति की ओर से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

पीएम मोदी स्मृति मंदिर में आरएसएस संस्थापक डॉ केशवराव बलीराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर (Dr Keshwavrao Baliram Hedgewar & Madhavrao Sadashivrao Golwalkar) की समाधि पर नमन कर सकतें है। पीएम मोदी ऐसा करते है तो भी वे पीएम रहते हुए स्मृति मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे
आरएसएस संस्थापक डॉ हेडगेवार के घर और बाबासाहेब आंबेडकर की दीक्षाभूमि भी जा सकतें है पीएम (PM Modi Nagpur RSS)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपूर दौरा बहुत अहम है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नागपूर प्रवास के दौरान आरएसएस की स्थापना करने वाले डॉ हेडगेवार के घर भी जा सकतें है साथ ही नागपूर मे स्थित बाबासाहेब आंबेडकर की दीक्षाभूमि (Babasaheb Ambedkar Deekshabhoomi, Nagpur) भी जा सकते है।
Rss की साल की सबसे बड़ी मीटिंग यानि प्रतिनधि सभा के बाद होगी मुलाकात (Pm Modi Nagpur RSS)
22-23 मार्च को बेंगलोर मे आरएसएस की साल की सबसे बड़ी मीटिंग होगी, इस बैठक मे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosbale) और सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक मे कई प्रस्ताव भी पारित होंगे, प्रतिनिधि सभा के बाद पीएम मोदी का नागपूर दौरा ओर भी अहम हो जाता है।
इस साल हो रहें है RSS के 100 साल पूरे, पीएम मोदी अमेरिका मे कर चुके है खुलकर तारीफ (PM Modi Nagpur RSS) (Pm Modi Podcast with Lex Fridman)
Rss की स्थापना 1925 में विजयादशमी पर हुई थी, इस साल आरएसएस की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहें है। आरएसएस आज दुनिया का सबसे बड़ा जन संगठन बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने मे दौ बार आरएसएस के देश के लिए योगदान को सार्वजनिक रूप से बया कर चुके है। पीएम मोदी ने हाल ही में American Podcaster Lex Fridman से बात करते हुए आरएसएस और उसके संगठनों के द्वारा देश के लिए किए योगदान को रेखांकित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान न केवल आरएसएस बल्कि उसके स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहें Vidhya Bharti, Sewa Bharti, Bhartiya Majdoor Sangh जैसे संगठनों की भी खुलकर तारीफ की है। मार्च मे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मराठी भाषा के आयोजन मे कहा था कि संघ का उनके जीवन में बहुत अधिक योगदान है।
संघ के प्रचारक है पीएम मोदी, संघ से संबंधों को कभी नहीं छुपाया (Pm Modi Nagpur RSS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन से ही संघ की शाखा मे जाने लगे और जब बड़े हुए तो आरएसएस के प्रचारक बन गए, इसी दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश का भ्रमण किया, आरएसएस के बाद पीएम मोदी बीजेपी मे आए और फिर महासचिव, गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के तीन बार प्रधानमंत्री बनें।
यह भी पढ़ें —