मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से आए दिन लव जिहाद की खबर आती रहती है, इसी के चलते नवरात्रि मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने गरबा पांडाल में स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया था ओर नाम बदलकर गरबा पांडाल मे प्रवेश करने वालेमुस्लिम युवकों को पकड़ा था, लेकिन इंदौर मे इस तरह की घटनाए रुक नहीं रही है। अब इंदौर से लव जिहाद (Love Jihad) का एक और मामला सामने आया है। शहर में एक मुस्लिम (Muslim) युवक ने हिन्दू नाम रखकर एक हिन्दू युवती का 2 वर्ष तक शारीरिक शोषण किया। युवक ने अमन गुप्ता (Aman Gupta) नाम रखकर युवती के साथ रेप किया व 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप (Live-in-Relationship) में रहा। लड़के का असली नाम मोहम्मद अमान खान (Mohammad Amaan Khan है जो मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) का रहने वाला है।
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार इस युवक ने अपने जाल में कई हिन्दू युवतियों को फँसाया है और उनका शारीरिक और आर्थिक शोषण भी किया है। इस युवक की सूचना हिन्दू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) को मिली थी। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल के अनुसार युवक को ट्रेक करने के बाद कार्यकर्ताओं ने दबीश दी थी। हिन्दू संगठनों को भी मुस्लिम युवक ने पहले अमन गुप्ता नाम ही बताया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहम्मद अमान खान के रूप में बतायी।
यह बात भी सामने आयी है कि युवक अपने आप को हिन्दू दिखाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से दिखावा करता था। उसने अपने कमरे में हिन्दू संस्कृति से जुड़े चित्र भी लगाए थे, उसने हाथ में कलावा भी बांध रखा था और मंदिर जाने की ढोंग भी करता था। युवक बजरंग नगर में स्थित एक फ्लेट में रहता था जहां वह हिन्दू युवतियों को लाकर उनके साथ गलत काम करता था और उन्हें इस्लाम में कन्वर्जन करवाने का प्रयास करता था। मोहम्मद अमान के मोबाइल से कई लड़कियों के फोटो और वीडियो भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस युवती के साथ वह कथित रूप से लव जिहाद कर रहा था, उसे एक साल से उसने उपरोक्त फ्लैट में रखा था और युवती के माता-पिता को इसकि जानकारी बिल्कुल भी नहीं है।
बता दें कि हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि शहर में ऐसे लव जिहाद के प्रकरण की जड़ टेलीकॉलिंग सेंटर (telecalling center) बनते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 5 केस ब्रिलियंट कॉन्वेंशन सेंटर स्थित एक प्राइवेट टेलीकॉलिंग कंपनी से सामने आए हैं। मोहम्मद अमान भी इसी कंपनी में काम करता था। हिन्दू संगठनों का कहना है कि ऐसे सेंटर से लव जिहाद करने वालों को युवतियों का नंबर और फोटो-वीडियो जैसा अन्य डाटा आसानी से मिल जाता है, जिसजे बाद वह सोशल मीडिया से मॉनिटरिंग करके अपना शिकार चुनते हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में शिकायत के आधार पर युवक पर कानूनी कार्रवाई हो चुकी है तो वहीं टेलीकॉलिंग कॉम्पनी पर भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए हिन्दू संगठन तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढे -:
शाजापुर में राम मंदिर में घुसकर तीन मुस्लिमों ने जबरन पढ़ी नमाज़
कभी करते थे मजदूरी, आज dubai तक जाती है Bhanwarilal Mithaiwala की मिठाइयां, जानिए पूरी Motivational Story
Indore के Rajwada के निकट है Mahalakshmi Mandir, जहां पीले चावल देने से धन की प्राप्ति होती है
Malwa की अद्भुत परंपरा है Ujjain के पास होने वाला Hingot युद्ध
Indore में Love Jihad का मामला, 10 दिन पहले लापता हुई student Aligarh से मिली