मजहबी कट्टरता व्यक्ति को कितनी पाशविक बना देती है, इसका उदाहरण इंदौर में देखने को मिला. जहाँ इंदौर लव जिहाद और लैंड जिहाद से पहले से ही परेशान है, वहीँ अब शहर में रेप जिहाद का मामला भी सामने आया है जिससे शहर की आबोहवा में एक अजीब सी बैचेनी आ गयी है. लोग यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि कोई नफरत में इतने निम्न स्तर तक कैसे आ सकता है. दरअसल शहर में हिन्दू बनी एक महिला से दो मुस्लिम युवकों ने रेप कर दिया है, उससे सोना और पैसे भी मांगे और अब उससे बच्चा भी जन्मा जा चुका है.
आइये विस्तार से जानते हैं पूरा मामला
एक युवती इंदौर के खजराना इलाके में रहती थी. वर्ष 2013 में उसे एक राजपूत लड़के से प्रेम हो गया था. उसने यह बात अपने घर में बताई जिसपर घर वालों ने कोई आपत्ति ना लेते हुए इस रिश्ते को मंजूरी भी दे दी. इसके बाद महिला ने विधिवत हिन्दू धर्म अपना कर विवाह किया और वर्तमान में इस दंपत्ति की 2 बेटियां भी है.
मुस्लिम लड़कों को रास नहीं आया हिन्दू से विवाह करना, मदद करने के बहाने किया रेप
युवती का हिन्दू धर्म अपनाकर एक हिन्दू लड़के से विवाह करना खजराना के दो मुस्लिम युवक इमरान शेख और सैयद नौशाद अली को रास नहीं आया. वे महिला को लगातार धमकियां भी देने लगे. इसी बीच 2020 में लॉक डाउन लग गया लेकिन इस समय युवती का पति जो कि एक स्ट्रीट लाइट का कांट्रेक्टर है, वह नरसिंहपुर में फंस गया. इसका फायदा उठाते हुए इन दोनों मुस्लिम युवकों ने बंगाली चौराहे पर रह रही महिला के घर पर सामान देने और मदद करने के बहाने आना-जाना चालू कर दिया. एक दिन चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर इन दोनों ने महिला को बेहोश कर दिया और उसका बेहोशी की हालत में रेप करके आपत्तिजनक वीडियो बना लिए. इसके बाद वीडियो दिखाकर बाद में भी इन मुस्लिम युवकों ने रेप किया. इन्होने महिला को ब्लेकमेल करके महिला से 4.5 तोला सोना और 3.50 लाख रूपए भी ऐंठ लिए.
पति ने दिखाई दरियादिली, दुष्कर्म से हुए बेटे को अपनाया
रेप के कारण महिला को गर्भ हो गया था और जिसके परिणाम स्वरुप एक बेटा भी जन्मा. इसे महिला के पति की महानता और शुद्ध प्रेम ही कहेंगे कि उसने इस बच्चे को स्वीकार कर लिया. आज यह बेटा साढ़े तीन साल का हो चुका है. महिला का पति लगातार टूर पर रहने के कारण घर से बाहर रहता था जिसके कारण महिला मुस्लिम युवकों के द्वारा हुई प्रताड़ना अपने पति को नहीं बता सकी. एक दिन जब बहुत अति हो गई तो महिला ने पति को सबकुछ बताया. पति ने तब भी उदारता और महानता प्रकट करते हुए महिला को समझाया था कि जो हुआ भूल जाओ और जिन्दगी में आगे बड़ो. घबराई हुई महिला को पति ने ही मुस्लिम युवकों की शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित किया था. जिस पर महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई.
रेप के मुस्लिम आरोपी के हैं भाजपा विधायक से सम्बन्ध, आरोपी मस्जिद का सदर भी है
इस घिनौने कृत्य का एक आरोपी सैयद नौशाद अली है. यह खजराना की अली मस्जिद का सदर भी है और इसकी भमोरी क्षेत्र में सैयद ऑटो गैरेज के नाम से एक दूकान भी है. बताया जा रहा है कि यह स्थानीय भाजपा विधायक का नजदीकी माना जाता है.
पुलिस की लापरवाही आई सामने, मेडिकल तक नहीं करवाया
इस घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही आई है. महिला के अनुसार वे खजराना थाने, कनाडिया थाने और पुलिस आयुक्त कार्यालय पर आवेदन दे चुकी हैं लेकिन सभी जगह पर आवेदन ले लिय गया है पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिला का कहना है कि पुलिस ने अभी तक महिला का मेडिकल तक नहीं करवाया है. वहीँ दोनों मुस्लिम रेपिस्ट अभी भी बाहर बेख़ौफ़ खुले घूम रहे हैं. बता दें कि इस घटना के बाद से महिला काफी डरी हुई रहती है और घर से बाहर आना-जाना भी नहीं करती है.