महाकाल की नगरी उज्जैन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। उज्जैन में एक युवक काला बुर्का पहनकर घूमते पाया गया। जब पुलिस को उसे देखकर शक हुआ तो पुलिस ने उसे पकड लिया और उस पर मामला दर्ज करके पूछताछ कर रही है।
दरअसल उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में हरिओम टोल कांटा है। पुलिस को यहाँ एक युवक बुर्का पहने हुए मिला था। पुलिस ने जब उसे देखा तो वे भी यह देखकर चौंक उठे थे। पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की जाने लगी तो पता चला कि वह तो मोहन नगर में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा है। लेकिन पुलिस को उसकी बातें हजम नहीं हो रही थी क्योंकि ऐसे बुर्का पहनकर कोई युवक क्यों घूमेगा। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पुराने रिकार्ड देखकर जांच की जा रही है कि कहीं युवक किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं है।
पुलिस द्वारा मीडिया को बताई जानकारी के अनुसार पता चला है कि युवक अपने आप को तराना का रहने वाला बता रहा था और एक लैब में काम करने का कह रहा था। युवक का नाम वाजीद है और वह अपनी मौसी यानि खाला के यहाँ जा रहा था। वाजीद ने बताया कि वह कुछ कपड़े लेकर आया था जो उसे खाला के यहाँ देने थे।
आपको बता दें कि इस पूरी घटना पर पुलिस का मानना है कि युवक का इस तरफ बुर्का पहनकर आना कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है। उसकी पृष्ठभूमि और रिकार्ड भी चेक किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पहचान बदलने और गलत पहचान बताने के आरोप में पुलिस ने उस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।