वह सुबह आखिरकार आ ही गई, जिसका इंतज़ार सकल सनातन हिंदू समाज को था। 22 जनवरी के दिन यानि आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसे लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। पूरा देश राममय है। देश तो क्या दुनिया भर से राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी अब तक की 10 बड़ी बातें जान लीजिए –
- प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत प्रातः 8 बजे से मंत्रोच्चार के साथ हो गई है। 11 बजे वैदिक मंगलाचरण शुरू होगा। 12 बजे मुख्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी आएंगे। 1 बजे पीएम अतिथियों को संबोधित करेंगे। ढाई बजे वसोरधारा पूजन होगा एवं अंततः 5 से 6 बजे के बीच पूर्णाहुति के साथ देवताओं का विसर्जन होगा।
- बता दें कि रामलला अब तक आस्थाई मंदिर में विराजमान थे। उन्हें रविवार रात विधिवत नए मंदिर में सुला दिया गया था
- अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, रोहित शेट्टी, अनुपम खेर, राम चरण, सचिन तेंडुलकर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित नेने, विकी कौशल और कैटरीना कैफ आदि सेलीब्रिटीज़ अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।
- सोमवार सुबह से ही कैलिफ़ोर्निया, सेन फ्रांसिस्को, फ्लोरिडा, जर्मनी, पेरिस आदि जगहों से प्रवासी भारतीयों के वीडियो सामने आने लगे हैं, जिनमें वे राम भजन गाते व जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
- अयोध्या नगरी छावनी में तब्दील हो गई है। विभिन्न फोर्सेस के करीब 25 हजार जवान राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं। ड्रोन, हेलिकाप्टर, खुफिया एजेंसी दिनभर कार्यक्रम स्थल की निगरानी करेंगे।
- गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्य आचार्य, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगे।
- कार्यक्रम में 7 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें से 3 हजार वीआईपी हैं।
- प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 84 सेकंड सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक है। इन्हीं क्षणों में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
- प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन से प्रभु श्रीराम को हर घंटे फल और दूध का भोग लगेगा। उन्हें प्रतिदिन नए वस्त्र पहनाए जाएंगे। सोमवार को श्वेत वस्त्र एवं विशेष अवसरों पर पीतांबर पहनाया जाएगा।
- प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण और पल पल की अपडेट्स के लिए द जर्नलिस्ट के यूट्यूब और इंस्टाग्राम को फॉलो कर लीजिए।