Bageshwar Dham पर होने जा रहें वार्षिक सामूहिक कन्या विवाह (Bageshwar Dham Sarkar Samuhik Vivah) की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है, जिसकी पल-पल की निगरानी खुद बागेश्वर धाम सरकार यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Krishna Shastri)
रख रहें है।

कब होगा सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम (Date of Samuhik Kanya Vivah Bagesgwar Dham Sarkar)
गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम पर 26 फरवरी 2025 को सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन होगा, इस वर्ष 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा, इसमे खास बात यह है कि 251 मे से 150 जोड़े आदिवासी बेटियों के रहेंगे।
इन विवाहित जोड़ों को सोने से लेकर गृहस्थी का हर सामान बागेश्वर धाम समिति (Bageshwar Dham Samiti) के द्वारा ही दिया जाएगा, साथ ही सम्पूर्ण आयोजन का खर्च भी बागेश्वर धाम समिति ही उठाती है।
सप्ताह भर चलेंगे आयोजन, कई साधु-संत और नेता करेंगे भागीदारी (Bageshwar Dham Sarkar Samuhik Vivah)

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पर होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे देश के प्रतिष्ठित साधु-संत मोजूद रहेंगे, कार्यक्रम से पहले 22 से 25 फरवरी तक साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara Didi Maa) के आध्यात्मिक प्रवचन होंगे।

इसी बीच 24 फरवरी को बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Bageshwar Dham Shastri Dhirendra Krishna Shastri) अनुयायियों को गुरु दीक्षा भी देंगे और 26 फरवरी को सामूहिक कन्या विवाह का विशाल आयोजन होगा, स्वयं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री देश भर के प्रतिष्ठित लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण दे रहे है।

सभी 251 जोड़ों के नाम की हुई घोषणा
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम के लिए चयनित 251 जोड़ों के नाम की घोषणा कर दी है, इनमे 150 जनजातीय समाज की लड़कियां भी है। बागेश्वर धाम सरकार के अधिकृत फ़ेसबुक पेज से सूची जारी की गई है, ताकि किसी भी तरह का फ्रॉड न हो
दहेज मे मिलेगा, भारी-भरकम सामान, अभी मोटरसाइकिल (BIKE) पर सस्पेंस (Dahej Bageshwar Dham Sarkar Samuhik Kanya Vivah)
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Acharya Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के मुताबिक इस बार सामूहिक कन्या विवाह मे हिन्दुओ के मध्य भेदभाव को मिटाने के लिए पहली बार 150 आदिवासी लड़कियों (Aadiwasi Vivah sammelan) का विवाह कराया जाएगा, साथ ही सभी जोड़ों को दहेज मे बहुत सारा सामान भी दिया जाएगा।
आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस बार के कन्या विवाह मे बेटियों को सोने का सामान, चांदी का सामान (Golden-Silver jewellery),
सोफ़ा सेट (Sofa Set), बेड, तकिया, अलमिरा, टीवी, फ्रिज, कुलर, मिक्सी, गेस-सिलिन्डर-चूल्हा, बर्तन सेट, सोने की कील आदि बहुत सारा सामान दिया जाएगा।
इसी के साथ दूल्हन का लहंगा ओर दूल्हे के लिए सूट भी बागेश्वर धाम समिति के द्वारा ही दिए जायेगे, इसके साथ ही जोड़ों को रांचरितमानस ओर बालमुकुंद भी भेंट किये जाएंगे
बाइक पर सस्पेन्स
वर्ष 2024 मे शिवरात्रि पर हुए वार्षिक सामूहिक कन्या विवाह मे धाम के द्वारा सभी जोड़ों को बाइक दी गई थी, इस बार भी बाइक चर्चा मे है, लेकिन > Bageshwar Dham Samiti ने इस बारे मे कुछ स्पष्ट नहीं किया है.
कैंसर अस्पताल का होगा भूमिपूजन
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा करोड़ों की लागत से बुंदेलखंड मे कैंसर अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है, बुंदेलखंड (Bundelkhand) मे कैंसर (Cancer) के कारण हजारों परिवार सुने हो जाते है, इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital Bageshwar Dham) का निर्माण किया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन भी होने वाला है, कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) इस Hospital के निर्माण का भूमिपूजन कर सकते है। हाल ही मे दोनों कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (MP Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भेंट की।
सामूहिक विवाह सम्मेलन की सभी जानकारी The Journalist पर
बागेश्वर धाम पर होने वाले सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन की सभी जानकारी आपको The Journalsit पर प्राप्त होती रहेंगी।