26 मार्च मंगलवार को धार की भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वे का पाँचवा दिन है। आज के दिन प्रदेशभर की नजरें भोजशाला पर है। इसके कई कारण हैं। पहला और सबसे बड़ा कारण ये है कि एएसआई द्वारा हिंदू पक्ष को प्रति मंगलवार भोजशाला में पूजा अर्चना की अनुमति दी गई है। इसलिए, आज भोजशाला में हिंदू समाज के लोग सत्याग्रह करेंगे, जिसमें हनुमान चालीसा समेत विभिन्न प्रकार के पाठ किए जाएंगे।
आज सुबह से शाम तक भोजशाला परिसर में भक्तों की आवाजाही लगी रहेगी। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम के बीच ठीक ढंग से तलाशी लेने के बाद ही भक्तों को भोजशाला में प्रवेश प्राप्त होगा। खास बात ये है कि पूजा पाठ के बीच भी सर्वे का कार्य जारी रहेगा। आज एएसआई की टीम इमारत के पिछले भाग का सर्वे कर सकती है। आज भक्तों को परिसर के अंदर मोबाईल कैमरा या किसी तरह का गैजेट नहीं ले जाने दिया जाएगा।
एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सैंकड़ों की संख्या में चेहरों पर मुस्कान लिए श्रद्धालु भोजशाला पहुँच रहे हैं। पुलिस सभी श्रद्धालुओं की गेट पर ही कड़ी चेकिंग की जा रही है।
परिसर के भीतर भक्तों की उपस्थिति के चलते अंदर का सर्वे किया जाना संभव नहीं हो पाएगा। इस वजह से एएसआई की टीम आज दोनों पक्षों की उपस्थिति में भोजशाला के पीछे के हिस्सा का सर्वे और वीडियोग्राफी करेगी। पूजा के लिए भोजशाला आने वाले श्रद्धालु किसी भी तरह सर्वे की प्रक्रिया को देख न पाएं, इसलिए चिह्नित मार्ग पर बड़े-बड़े पर्दे लगाए गए हैं। 4 स्थानों पर एक साथ उत्खनन जारी है। हिंदू पक्ष को उम्मीद है कि जल्द ही उत्खनन में कई हिंदू प्रतीक सामने आएंगे।