कांग्रेस ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भितराघात करने वाले 79 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन नेताओं के निष्कासन की पुष्टि कांग्रेस ने खुद की है। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि इन नेताओं के बागी होने के कारण पार्टी को चुनावों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में प्रदेश कांग्रेस को मिली अनुशासनहीनता की सभी शिकायतों पर सुनवाई की गई। कुल 250 शिकायतों में से 150 गंभीर पाई गईं, जिसके बाद 150 नेताओं को पार्टी की ओर से ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजा गया है। इसके अलावा चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़े 79 कांग्रेस नेताओं को पार्टी ने निष्कासित किया गया था, जिसको लेकर आधिकारिक पुष्टि शुक्रवार की बैठक में हुई।
जिन लोगों को बाहर निकाला गया है। उनमें बड़े नाम प्रेमचंद गुड्डू, अंतर सिंह दरबार, यादवेंद्र सिंह, आमिर अकील, नासिर इस्लाम और राजेंद्र सिंह सोलंकी हैं। इन नेताओं समेत 79 नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में किसी न किसी रूप में कांग्रेस से बगावत की थी।
इधर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पूर्व विधायक राकेश मावई और शिवपुरी से पूर्व जनपद अध्यक्ष परम सिंह रावत भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।