केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को संसद भवन में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में छठी बार बजट पेश किया है। यह बजट पूर्ण नहीं, बल्कि अंतरिम बजट था, पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद पेश किया जाएगा। इस बजट में कई ऐलान किए गए, जिसमें से आपके लिए क्या जानना जरूरी है, आइए उसपर बात करते हैं
वित्तमंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत मोदी सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में सबका साथ सबके विकास के लक्ष्य के चलते अर्थव्यवस्था में सकात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले कुछ सालों में कई योजनाएं शुरू हुईं, जिनका लाभ विशेषकर ग्रामीण स्तर तक पहुँचा है। हमारी सरकार ने आवास, जल, ऊर्जा आदि क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया और 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान भी उपलब्ध करवाया. उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान में हमें 4 वर्गों पर ध्यान देने की जरूरत है। वो हैं – गरीब, महिला, युवा और किसान। 2047 तक हमारा लक्ष्य है कि हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।
वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ इस बजट को मिडिल क्लास के लिए निराशाजनक बता रहे हैं। क्योंकि, हर बजट में आयकर में छूट मिलने की उम्मीद की जाती है। लेकिन, सरकार ने इस साल भी इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि, कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 22 फीसदी किया गया है। इसके अलावा सोवरेन बॉंडस में भी छूट दी गई है और स्टार्ट अप्स के लिए छूट का दायरा भी बढ़ाया गया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि आयकर भरने का प्रक्रिया आसान किया गया है। अब औसत 10 दिन में आईटीआर रिफंड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीएसटी कलेक्शन हर माह 1.66 लाख करोड़ रुपए पहुँच गया है।
बजट भाषण में गिनाईं ये वित्तमंत्री ने गिनाईं ये उपलब्धियां:
– 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए।
– भारत की जीडीपी बेहतर हुई है।
– 78 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना से लाभ।
– मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को 30 करोड़ तक के लोन दिए गए।
– 70 फीसदी से ज्यादा घर पीएम आवास के तहत महिलाओं को दिए गए।
– अब तक एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया गया।
– जनधन खातों में पैसा डालने से 2.14 लाख करोड़ की बचत हुई।
– लोगों की औसत आमदनी में 50% की बढ़ोत्तरी।
– पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
बजट भाषण में वित्तमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं:
– पीएम आवास के तहत अगले 5 सालों में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे।
– सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।
– 9 से 14 साल की बच्चियों को मुफ़्त टीका लगाया जाएगा।
– मातृ शक्ति और छोटी बच्चियों के लिए सरकार के नई योजना लाएगी।
– 55 लाख नई नौकरियों के मौके बनेंगे।
– वंदे भारत एक्सप्रेस की 400 बोगियाँ अपग्रेड होंगी।
– इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा।
– उड़ान स्कीम के तहत 570 नए रूटों को कनेक्ट करने की योजना
– राज्यों के विकास के लिए 75 हजार करोड़ का ब्याजमुक्त कर दिया जाएगा।
– सरकार डेयरी किसानों के समर्थन के लिए योजना लाएगी।
– डिफेंस बजट को बढ़ाकर 6.21 लाख करोड़ किया जाएगा।