मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आते ही अपने हिसाब से अधिकारियों की जमावट शुरू कर दी है। पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को उनका पहला देर रात आदेश आया, जिसमें उन्होंने जनसंपर्क विभाग के आयुक्त व मैनिजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह को पद से हटा दिया है। मनीष सिंह की गिनती शिवराज के सबसे करीबी अफसरों में होती थी। फिलहाल, उन्हें शासन में अपर सचिव बनाया गया है।
नए मुख्यमंत्री का पदभार करना और आते ही अपने हिसाब से अधिकारियों को हटकर नए अधिकारी नियुक्त करना स्वाभाविक बात है। अक्सर ऐसे फैसले देर रात ही आते हैं। बीते दिन भी एक ऐसा ही फैसला आया, जिसनें इस बात की सूचना दे दी कि प्रदेश मे नया मुख्यमंत्री आ चुका है। इस आदेश के अनुसार, 2009 की बैच के IAS अधिकारी मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त व एमडी के पद से हटाकर शासन में अपर सचिव बनाया गया है। उनकी जगह जनसंपर्क विभाग के ही सचिव और 2000 बैच के IAS अधिकारी विवेक पोरवाल लेंगे।
सीएम मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला आदेश है, जो मध्यरात्रि में आया है। मनीष सिंह शिवराज के करीबी माने जाते रहे हैं। उनके कार्यकाल में मनीष सिंह कई बार सुर्खियों में भी आए थे। इसके पहले शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव रहे मनीष रस्तोगी को हटाया गया था। रस्तोगी को उसके बाद से अभी तक कोई और प्रभार नहीं दिया गया है।