सप्ताह भर से राज्य सरकार की योजनाओं और भाजपा के संकल्प पत्र पर उठ रहे सवालों का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में स्पष्ट जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में लिखे हर वादे को अक्षरशः पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी। सरकार ने सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था की हुई है। अपने भाषण में सीएम यादव ने राम मंदिर के लिए ट्रैन-बस चलाने, प्रदेशभर में एक्सिलेन्स कॉलेज खोलने के विषय में भी कई घोषणाएं कीं।
मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल नरेंद्र सिंह तोमर के अभिभाषण का जवाब देते हुए विपक्ष के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से बार-बार सरकार के संकल्प पत्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मैं उन्हें स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूँ कि हमारा संकल्प पत्र रामायण और गीता की तरह है। हम इसे आगामी 5 वर्षों में अक्षरशः पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अयोध्या के लिए 22 दिसंबर को बस-ट्रैन चलाएगी। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से लौटने वाले भक्तों का स्वागत करेगी। मंदिर वहीं बन रहा है। अब मथुरा में आओ और भगवान कृष्ण की भक्ति करो। मध्यप्रदेश में जहां-जहां श्री कृष्ण के पैर पड़े, उन सभी जगहों को हम तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करेंगे। इस संदर्भ में सीएम ने अमझेरा, उज्जैन और जानापाव कुटी का नाम लिया।
विधानसभा में लाड़ली बहन योजना को लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता उमंग सिंघर, रामनिवास रावत, हेमंत कटारे आदि नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए। कटारे ने कहा कि मध्यप्रदेश पर 3.25 लाख करोड़ का कर्ज है। ऐसे में प्रदेश की आर्थिक स्थिति कैसे मजबूत हो सकती है। इस पर सीएम ने कहा कि सरकार ने सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था की है। किसी हितग्राही के पैसे नहीं कटेंगे। जिस योजना की जो तारीख निश्चित है, उसपर पैसे खातों मे पहुँच रहे हैं। इसकी किसी को जानकारी नहीं हो, वो अलग बात है।
सीएम ने आगे कहा कि इस वर्ष हम नई शिक्षा नीति के तीसरे वर्ष में प्रवेश करेंगे। ऐसे में हम प्रदेश के सभी जिलों में एक्सिलेंस कॉलेज खोलेंगे, जो सर्वसुविधायुक्त होंगे। 20 किलोमीटर के दायरे के लिए बस सुविधा भी दी जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।