मध्यप्रदेश में मतदान के हफ्ते भर बाद भी सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। छतरपुर ज़िले के राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर सलमान की मौत ने क्षेत्र की राजनीत में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिग्विजय सिंह ने राजनगर विधायक नातीराजा व अन्य समर्थकों के साथ थाने में धरना देकर रातभर हंगामा किया था, जिसके भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडी शर्मा की मांग पर दिग्विजय सिंह, विधायक नातीराजा समेत 60 कांग्रेस समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की है।
बात शुरू होती है 17 नवंबर को, जब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के तहत मतदान के दिन छतरपुर जिले की राजनगर सीट पर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के चलते सलमान खान नाम का एक कांग्रेस कार्यकर्ता मारा गया, जिसके बाद पुलिस ने राजनगर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत 20 समर्थकों के नाम केस दर्ज किया था। पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजनगर विधायक विक्रम सिंह नातीराजा एवं दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खजुराहो थाने के बाहर टेंट लगाकर धरना दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने पटेरिया पर सलमान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था, जिससे पटेरिया ने साफ़ इनकार कर दिया है। छतरपुर एसपी ने बताया कि हमने अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में दोनों बड़े नेताओं समेत 60 से 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं।
कुछ दिनों पूर्व छतरपुर जिला भाजपा अध्यक्ष मलखान सिंह ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें लिखा था कि इन सभी नेताओं ने पुलिस की अनुमति के बिना टेंट लगाकर धरना दिया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस बात को माना की ऐसे किसी भी आयोजन के लिए पुलिस की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई थी।
बहरहाल, 17 नवंबर को सलमान की हत्या के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने पटेरिया समेत 20 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की थी। अगले ही दिन भाजपा ने पुलिस पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने कांग्रेस के प्रभाव में आकर एक ही पक्ष को दोषी ठहराया, जिसके बाद पुलिस ने नातीराजा पर भी हत्या की कोशिश व दंगा भड़काने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
दोनों पक्ष अपने हिस्से की राजनीत में लगे हुए हैं। इसी बीच सलमान की पत्नी रजिया सुल्तान का कहना है कि इन हत्यारों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया है, इन्हें फांसी देना चाहिए। अगर न दे पाएं, तो आरोपियों को हमें सौंप दें। हम सज़ा दे देंगे। वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के कार्यकर्ता को न्याय दिलाने की होड़ में कांग्रेस के लिए एक और बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।