आजकल पूरा भारत ही कट्टरपंथियों की गुंडागर्दी से परेशान हो रहा है। जहां देखो वहाँ मजहब के नाम पर ये कट्टरपंथी विवाद करने को आतुर रहते हैं। गणेश चतुर्थी हो या नवरात्रि, इन कट्टरपंथियों ने हर त्यौहार में विवाद ही किया है। कुछ ऐसा ही एक जबर्जस्ती किया गया विवाद इंदौर में भी देखने को मिला।
जबरजस्ती चालू किया विवाद
दरअसल मंगलवार रात करीब 11 बजे ABVP के कार्यकर्ता शांतनु तिवारी अपने परिवार की एक महिला के साथ अस्पताल से लौट रहे थे। वे नर्सिंग बाजार से गुजर ही रहे थे कि तभी एक मुस्लिम युवक उनकी कार के पास आया और गालियां देने लगा। वह कह रहा था कि उसे शांतनु की गाड़ी से कट लगा है। मुस्लिम युवक लगातार गालियां देता रहा और उसने युवक की गाड़ी पर लात मारकर थूका भी सही।
मुस्लिम भीड़ ने आरोपी युवक को भगाया, महिला से किया अभद्र व्यवहार
कार में बैठे युवक ने इसके बाद धैर्य दिखते हुए गाड़ी आगे सड़क के किनारे मुकरीपूरा मस्जिद के निकट लगाई। वहाँ भी वह युवक आ गया और कार का गेट खोल कर युवक और महिला को गालियां देने लगा। युवक जब बाहर निकला तो मुस्लिम युवक ने उन्हें खींच लिया और उससे मारपीट करने लगा। विवाद बढ़ता देख आसपास के मुस्लिम लोग भी वहाँ इकट्ठे हो गए और हिन्दू युवक को ही पकड़ लिया। हैरानी तब हुई जब मुस्लिम भीड़ ने मार-पिटाई करने वाले युवक को भगा दिया। कार में बैठी महिला के जब विवाद करने वाले मुस्लिम युवक की नंबर प्लेट का फोटो लेने का प्रयास किया तो मुस्लिम भीड़ ने वह नंबर प्लेट भी मोड़ दी और महिला से ही अभद्र व्यवहार करने लगी। पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम युवक की नंबर प्लेट पहले से ही जंग खाई हुई थी जिस पर नंबर भी नहीं दिख रहे थे।
युवक ने करवाई FIR, CCTV खंगाल रही पुलिस
इसके बाद युवक सीधे निकटतम छत्रीपुरा थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को पूरी घटना का विवरण बताकर एफआईआर भी कारवाई। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच कर रही है। आपको बता दें कि इस घटना में मार पिटाई में मस्जिद के सामने शांतनु की जनेऊ भी मुस्लिम युवक ने तोड़ दी थी। शांतनु को शरीर पर कई चोट भी आई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया है।