हिट एण्ड रन मामले में केंद्र सरकार ने दोषी ड्राइवरों पर कार्रवाई करने के लिए कानून में संशोधन किया है, जिसका विरोध कई जगहों पर किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में सामने आया, जहां रविवार को ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और ड्राइवरों ने कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान गाड़ियां फोड़ने के विवाद पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई की खबर आई है।
यह मामला मांगलिया ऑइल डिपो का बताया जा रहा है। क्षिप्रा थाना पुलिस से कुछ प्रदर्शायानकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। गौरतलब है कि कारोबारी और ट्रक ड्राइवर केंद्र सरकार द्वारा हिट एण्ड रन की घारा में किए गए संशोधन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि संविधान की धारा 304ए के तहत हिट एण्ड रन के मामले में सजा को 2 साल से बढ़ाकर 10 साल का कर दिया है। साथ ही साथ अब धारा 304ए गैर जमानती मानी जाएगी। ड्राइवरों का कहना है कि इस संशोधन से उनकी रोजी रोटी पर बुरा असर पड़ेगा और उन्हें नौकरी भी छोड़नी पड़ेगी।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कहती दिखाई दे रही है कि प्रदर्शन करना जायज़ है लेकिन गाड़ियों (पब्लिक प्रॉपर्टी) को नुकसान पहुंचाना नहीं। वीडियो में प्रदर्शनकारी और पुलिस एक दूसरे के साथ हाथापाई करते भी नजर आ रहे हैं।