इंदौर शहर में चोरियों की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ये चोर अपने पास हथियार भी रखते है जिससे ये जानलेवा हमला करने से भी नही कतराते और नींद गहरी करने की दवाई भी अपने साथ रखते है। ये घटनाएं चौकाने वाली है क्योंकि हाल ही में, कुछ मामले सामने आए है जिसमें चोरीयां बहुत चालाकी के साथ की गई है।
ये चोरियां दुकान में, घर में घुसकर,रोड पर चाकू मारकर की गई हैं। ये अपराध इंदौर के नामचीन चौराहों में किए गए है इनमें पलासिया,विजय नगर, साउथ तुकोगंज, लसुड़िया , कनाडिया, महू , सुखलिया, एरोड्रम रोड, भंवरकुआ चौराहे शामिल है।
कहीं आभूषण और नकद बड़ी रकम तो, कहीं मोबाइल, कहीं सोने की चैन, ट्रक चुराने और पर्स चुराने जैसे मामले सामने आए है। इनमें हर वर्ग शामिल है स्टूडेंट से लेकर वृद्ध भी जो इन चोरियों के शिकार हुए है।
हाल ही में हुए, तुकोगंज मामले में नकाबपोश चोर को देखने पर जब व्यापारी ने चिल्लाया तो चोरों ने उन पर टॉमी से वार कर दिया, जिससे वे अभी गंभीर हालत में है। वहीं दूसरी ओर एरोड्रम इलाके में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट ली। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार आरोपी भागते हुए दिखे हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
इंदौर में चोरी और लूट की घटनाओं में इजाफा होने के कारण लोगों में डर बैठ गया है। पुलिस ने कई मामलों में सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी का माल बरामद किया है। बावजूद इसके, कुछ मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी में देरी हो रही है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
- अनुश्री करंकार