Indore। इंदौर को 2050 का इंदौर बनाने के लिए इंदौर के युवा महापोर पुष्यमित्र भार्गव ने कमर कस ली है और इंदौर मे विकास के कार्य संरचनात्मक तरीके से किये जा रहें है। इंदौर को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए मैअर भार्गव द्वारा No Car Day की पहल की गई है साथ ही इंदौर के बिजली के बिल को कम करने पर्यावरण को बचाने के लिए महापोर भार्गव “Indore Climate Mission” भी चला रहें है इसके अलावा इंदौर के ग्रीन कॉरिडोर को बढ़ाने, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए इंदौर मे एक दिन मे 12 लाख से अधिक पेड़-पौधे लगाने के अभियान मे भी इंदौर के युवा महापोर की बड़ी भूमिका रही है।

अब महापोर पुष्यमित्र भार्गव जहां भी जाते है उनके सामने एक ही प्रश्न होता है, कि इंदौर कई मामलों मे देश और दुनिया मे अग्रणी है लेकिन इंदौर में यातायात की अव्यवस्था बहुत है, आज इंदौर मे ट्रेफिक जाम सबसे बड़ी समस्या है। महापोर भार्गव ने इंदौर को ट्रेफिक की इसी समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम शुरू कर दिया है।
रोज के ट्रेफिक जाम से मुक्ति के लिए महापोर के द्वारा ट्रेफिक मित्र अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के द्वारा स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ता, इंदौर के जागरूक युवा शाम को जब इन्दौरी काम से अपने-अपने घर जाते है तब शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात सुगम करने के लिए अपनी सेवाएं देते है। खुद महापोर पुष्यमित्र भार्गव समय-समय पर ट्रेफिक मित्र अभियान मे अपना योगदान देने और ट्रेफिक मित्रों से मिलने के लिए इंदौर के चौराहों पर जातें है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त सड़कों का सतत निर्माण
महापोर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर मे ब्रिज और सड़कों के निर्माण का मानो अभियान ही छेड़ दिया है, शहर के ट्रेफिक को रोक देने वाले व्यस्ततम चौराहों पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिन चौराहों पर ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ वे आज ट्रेफिक जाम की समस्या से मुक्त हो गए है, वही शहर मे अतिक्रमण को लगातार हटाकर नागरिकों को अनेक वर्षों तक सुविधा प्रदान करने के चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
मास्टर प्लान के तहत 25 सड़कों का निर्माण
इंदौर नगर निगम के द्वारा इंदौर मे “सड़क क्रांति” की जा रही है, महापोर भार्गव की पहल पर पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 25 मास्टर प्लान सड़कों के लिए निगम को 550 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत हुआ है, निगम ने इन सड़कों के लिए टेंडर भी निकाल दिए ओर एजेंसी भी फाइनल कर दी।
कुछ दिन पहले ही महापोर भार्गव ने मास्टर प्लान की पहली सड़क का भूमिपूजन भी किया, ये सड़क स्टार चौराहा से जमजम चौराहा तक 30 करोड़ की लागत से बनेगी, इस सड़क के निर्माण के कारण 2028 मे उज्जैन मे आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ मे श्रद्धालुओ को बहुत सुविधा होगी।
नगर निगम या शासकीय निकायों पर हमेशा एक आरोप रहता है कि ठेकेदारों का पेमेंट समय पर नहीं होता, महापोर पुष्यमित्र भार्गव यहाँ भी एक कदम आगे निकल गए है, उन्होंने ठेकेदार के अकाउंट में पहले से ही काम की राशि अकाउंट में डाल दी है और सप्ताह का भर का काम होने पर हर सप्ताह ठेकेदार के अकाउंट में राशि ट्रांसफर हो जाएगी।
इसके कुछ दिन बाद यानि आज 15 फरवरी को केंद्र विशेष सहायता से 58 करोड़ की एक ओर सड़क का भूमिपूजन मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और महापोर पुष्यमित्र भार्गव ने किया है, महापोर ने इस सड़क के भूमिपूजन के साथ दोहराया कि हमारा लक्ष्य 2045 के इंदौर का निर्माण करना है और हम इंदौर की ग्लोबल छवि बनाकर रहेंगे।
यह भी पढ़ें —-:
Dewas News -: मुरादपुर होगा मुरलीपुर, इस्लाम नगर अब ईश्वर नगर…MP के CM मोहन यादव ने मंच से एक ही बार मे बदल दिए जिले के 54 गांवों के नाम
Bageshwar Dham, गढ़ा मे होने जा रहा है सामूहिक वार्षिक कन्या विवाह, मिलेगा भारी दहेज
Indore मे मालवा-निमाड़ की संस्कृति को सँवारेगा – मालवा निमाड़ संगम