Indore मे हर साल की तरह ही इस साल भी रंगपञ्चमी पर भव्य गेर निकलने वाली है, इस साल इंदौर की गेर इसलिए भी खास है क्योंकि गेर के 75 साल पूरे हो रहें है। इंदौर की गेर (Indore Ranpanchami Ger 2025) दुनिया मे फेमस है, इंदौर- मालवा या देशभर से ही नहीं तो विदेशों से भी कई सैलानी गेर मे होली खेलने आते है।
वैसे तो पूरे इंदौर में इस दिन अनेकों गेर निकलती है, लेकिन गेर की भव्यता शहर के राजवाड़ा चौक (Rajwada Chowk Indore) पर ही दिखती है, इस दिन इंदौर के राजवाड़ा पर लाखों लोग इकट्ठा होते है और होली खेलते है। इस दौरान लोग DJ पर नाचते है, रंगों की मिसाइल चलती है और सब होली का उल्लास मनाते है।
महू में हुई हिंसा के बाद गेर पर खतरा (Indore Rangpanchami Ger 2025) (Mhow Champions Trophy Violence)
9 मार्च को भारत के चैंपियंस ट्रॉफी ( IndVsNZ Champions Trophy) जीतने के बाद इंदौर जिले के महू में भारी हिंसा और उपद्रव हुआ।भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए निकले लोगों पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया, इसके बाद शहर में जगह-जगह आगजनी और तोडफोड हुई। हिंसा पर काबू पाने गई पुलिस और सुरक्षा बलों पर भी हमला किया गया। इस दौरान पुलिस ने घरों और मोहल्लों से भारी मात्रा में पत्थर-पेट्रोल बम और मिर्ची बम भी बरामद किए।
घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद जांच मे लगे अधिकारियों को ऐसे कई सबूत मिल रहें है, जिससे महू का दंगा पूर्वनियोजित पता होता है, यानि ये दंगा आपसी लड़ाई के कारण नहीं था, इस दंगे की पहले से ही तैयारी थी जिससे सांप्रदायिक हिंसा भड़की।
महू मे हुए दंगे का अनसुना सच जानने के लिए क्लिक करें
पुलिस प्रशासन ने हजारों cctv कैमरा अभी तक खंगाले है और दर्जनों उपद्रवियों को चिन्हित कर पकड़ भी लिया है, साथ ही कुछ संगीन उपद्रवियों पर NSA (National Security Act) के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
महू मे हुई हिंसा के बाद इंदौर की गेर को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन सख्त
महू मे हुई हिंसा के बाद अब इंदौर की रंगपंचमी (Indore Rangpanchmi Ger 2025) की गेर उपद्रवियों के निशाने पर होने की बात कही जा रही है, पुलिस प्रशासन इस मामले पर चौकन्ना है, इसीलिए शहर के नामचीन गुंडों को बुलाकर हिदायत दे दी गई है कि गेर मे कुछ भी हुआ तो छोड़ा नहीं जाएगा।
वहीं दूसरी और शहर के प्रमुख पुलिस अधिकारी मुस्लिम मोहल्लों मे जा रहें और मुस्लिमों से सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहें है।
प्रशासन का मानना है कि इंदौर मे रंगपंचमी की गेर और अधिक भव्य तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाएगी।
गेर निकलने के आधे घंटे मे ही हो जाएगी राजवाडा की सफाई, पहले की तरह चमकेगा, महापोर भार्गव के नेतृत्व मे चलेगा अभियान
इंदौर के राजवाड़ा पर 19 मार्च को रंगपंचमी पर लाखों लोग शामिल होंगे, इस दौरान गेर के बाद रंग-जूते चप्पल और बाकि कचरा भी राजवाड़ा चौक पर भारी संख्या मे इकट्ठा हो जाएगा, इस कचरे को तुरंत हटाने और राजवाड़ा समेत इंदौर को तुरंत स्वच्छ करने के लिए मेयर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में नगर निगम के स्वच्छतामित्र सफाई अभियान चलाएंगे, आधुनिक मशीनों से थोड़ी ही देर में राजवाड़ा और इंदौर के बाकि हिस्से पहले की तरह जगमग हो जाएंगे।
ये साल गेर का अमृतकाल, इंदौर की गौरवशाली परंपरा के 75 वर्ष हो रहें पूरे
इस वर्ष इंदौर की गेर के 75 वर्ष पूरे हो रहें है, इंदौर की गौरवशाली परंपरा के रूप में विख्यात रंगपंचमी गेर के इस बार 75 वर्ष पूरे हो रहें है, इसलिए इंदौर के लोगों मे खास उत्साह है।
इंदौर की ऐतिहासिक गेर का सीधा प्रसारण The Journalist के Facebook Page और Youtube Chennal पर होगा।
यह भी पढे —-