MadhyaPradesh का 56वां जिला बनेगा Junnardeo, साल भर में एमपी को चौथा नया जिला मिल रहा

मध्यप्रदेश में जल्द ही एक नया जिला बनने जा रहा है, जिससे प्रदेश में जिलों की कुल संख्या 56 हो जाएगी। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 55 जिले हैं। नए जिले के गठन के लिए राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा है। जुन्नारदेव विधानसभा को छिंदवाड़ा जिले से अलग करके 56वां जिला बनाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, नए जिले में कौन-कौन सी विधानसभा और तहसीलें शामिल होंगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

मोहन सरकार के कार्यकाल में यह पहला नया जिला होगा। इससे पहले, मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 चुनाव के पहले ही 6 महीने के अंदर तीन नए जिले बनाए गए थे। इन जिलों में सतना से अलग करके मैहर, छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा और रीवा से अलग करके मऊगंज शामिल थे। इन नए जिलों के गठन से मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या 52 से बढ़कर 55 हो गई थी।

नए जिले का गठन प्रदेश के विकास और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक सेवाओं का वितरण अधिक प्रभावी और सुचारू होगा। जुन्नारदेव के जिला बनने से स्थानीय निवासियों को सरकारी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ अधिक सुलभ तरीके से मिल सकेगा।

जिला बनाने का प्रस्ताव राजस्व विभाग द्वारा मांगा गया है और इसके तहत छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। विधानसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा से अलग करके पांढुर्णा को जिला बनाया गया था, जिसमें पांढुर्णा और सौंसर विधानसभा शामिल थीं। अब जुन्नारदेव के जिला बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह प्रदेश का 56वां जिला बन जाएगा। इससे मध्यप्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और जनता को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं मिलेंगी।

Exit mobile version