भाजपा ने लोकसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मध्यप्रदेश में इस बार भाजपा का लक्ष्य 29 में से 29 लोकसभा सीटें जीतने का होगा। पिछले चुनावों में भाजपा ने 28 सीटें जीती थीं। केवल एक छिंदवाड़ा सीट थी, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी। लेकिन, इस बार भाजपा ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सेंध मारने की तैयारी कर ली है।
छिंदवाड़ा बरसों से कांग्रेस का गढ़ रहा है। इस सीट पर लंबे समय से कमलनाथ चुनाव जीतते आए हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाने के चलते उन्होनें पिछले लोकसभा चुनावों में अपने पुत्र नकुलनाथ को उतारा था। प्रदेशभर में बीजेपी की लहर होने के बावजूद छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।
आगामी लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा का जिम्मा बीजेपी ने एक कट्टरवादी हिंदू नेता को सौंपा है, जो अपने तेज तर्रार बयानों के लिए जाने जाते हैं। उस नेता का नाम है – गिरिराज सिंह। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उत्तरप्रदेश की बेगूसराय सीट से सांसद हैं। बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा का प्रभारी नियुक्त किया है। पूर्व में विधानसभा चुनावों के दौरान भी गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा आए थे। उन्होंने वहाँ एक सप्ताह रुककर चुनाव की कमान संभाली थी। हालांकि, इसका कुछ खास असर चुनावों पर देखने को नहीं मिला, क्योंकि बीजेपी छिंदवाड़ा में एक भी विधानसभा सीट नहीं जीत पाई।
गिरिराज सिंह का छिंदवाड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं से समन्वय है। इसलिए बीजेपी ने उनपर फिर से भरोसा जताकर उन्हें लोकसभा का जिम्मा सौंपा है। अब देखना ये होगा कि मध्यप्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप कर पाती है या नहीं।