अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष व मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य में सुधार है। मणिराम दास छावनी ने बयान जारी किया।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी महंत पूज्य नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य में सुधार है. वो पिछले पांच दिनों से अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है. छावनी की ओर से उन्हें लेकर सोशल मीडिया फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन किया गया है और इन्हें बेहद चिंतनीय बताया है.
मणिराम दास छावनी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी की तबीयत में अब सुधार है और वो पिछले एक सप्ताह से छावनी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही है वो भ्रामक हैं.