अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से जारी है। देश का लगभग हर राज्य-हर शहर अपने अपने स्तर पर योगदान देने में जुटा हुआ है। इसी बीच खबर आई है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होने वाले अतिथियों के लिए 3 भव्य टेंट सिटी बनाई जा रही हैं। विभिन्न श्रेणी के अतिथियों को अलग-अलग टेंट सिटीस में ठहराया जाएगा।
इन तीन टेंट सिटी के नाम तीर्थक्षेत्रपुरम, कारसेवकपुरम और मोरपंत पिंगले नगर नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा अयोध्या विकास प्राधिकरण ने निजी कंपनी के साथ मिलकर दो लक्ज़री सिटी बनाई हैं, जिसे 10 से 15 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से लिया जा सकता है। समारोह के लिए अतिथियों को दो दिन पूर्व आने के लिए कहा गया है, जिससे 22 के दिन अव्यवस्थाएं उत्पन्न न हों। ट्रस्ट की बनाई टेंट सिटी में इस प्रकार से लोगों को ठहराया जाएगा।
तीर्थक्षेत्रपुरम – यह तीनों में सबसे बड़ी है। इसे साधु-संतों को ठहराने के लिए बनाया गया है। इसमें करीब 4000 साधु-संत रहेंगे। कारसेवकपुरम – राम मंदिर आंदोलन में भागीदार बने 800 से ज्यादा लोगों को ठहराया जाएगा। मोरपंत पिंगले नगर – यह अति विकसित टेंट सिटी है। जिसका हर टेंट स्वतंत्र है। साथ ही अटैच बाथरूम की सुविधा भी है। इसमें 1000 से ज्यादा वीआईपी रुकेंगे।
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए अतिथि 19 जनवरी से आना शुरू हो जाएंगे।