राजनीत के खेल ने बालाघाट के एक पति-पत्नी को धर्मसंकट में डाल दिया है। दरअसल, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। तो वहीं उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस की टिकट पर विधायक हैं। ऐसे में एक ही घर से दोनों पार्टियों का प्रचार करने की नौबत आन पड़ी है। कंकर मुंजारे ने अपनी पत्नी को यूं तक कह दिया है कि बस अब और नहीं! अगर तुम्हें प्रचार करना है, तो घर छोड़ दो!!
चुनावों में एक ही परिवार के दो लोगों को टिकट मिलना साधारण बात है। लेकिन, एक ही परिवार से दो लोगों का अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़ना संभवतः कम ही देखा जाता है। उसमें भी अगर दोनों पति-पत्नी हों, तो मामला और अधिक पेचीदा हो जाता है। यही हुआ है मध्यप्रदेश की बालाघाट सीट पर, जहां बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को लोकसभा चुनाव में उतारा है। कंकर पूर्व में भी सांसद रहे हैं। इस वजह से क्षेत्र में उनका बढ़िया वजन है। चुनावी मौसम में लोगों का उनके घर पर आना-जाना बना रहता है।
लेकिन, कंकर के घर पर केवल बहुजन समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नहीं आते। बल्कि, कांग्रेस के भी आते हैं। इसकी वजह है उनकी विधायक पत्नी श्रीमती अनुभा मुंजारे, जो इसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से बालाघाट सीट जीती हैं। और इस वजह से उन पर बालाघाट संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सम्राट सरस्वार का प्रचार करने की भी ज़िम्मेदारी है। और कंकर तो अपने घर से अपना प्रचार कार्यक्रम चला ही रहे हैं।
इस धर्मसंकट को देखते हुए पूर्व सांसद पति ने अपनी विधायक पत्नी को सलाह दी है कि वे अगर कांग्रेस का प्रचार कर रही हैं, तो घर छोड़ दें और जब तक चुनाव खत्म नहीं हो जाते, तब तक अपनी बहन के घर पर रहें। कंकर का कहना है कि एक ही घर से दो पार्टियों का प्रचार उनके उसूलों के खिलाफ़ है। पति द्वारा कही गई घर छोड़ने की बात का पत्नी द्वारा विरोध किया जाना स्वाभाविक है। लेकिन, यहाँ पत्नी ने जो कहा, वो आपका दिल जीत लेगा।
अनुभा मुंजारे ने कहा कि भले ही यह मेरे लिए संकट की घड़ी है। लेकिन, मैं किसी भी परिस्थिति में अपने पति द्वारा कही गई किसी बात का विरोध नहीं करती हूँ। लेकिन, जिस कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट देकर विधायक बनने का अवसर दिया, वह हर परिस्थिति में मेरे साथ है। इसलिए, मैं घर पर पत्नी धर्म निभाऊँगी और बाहर कांग्रेस पार्टी की एक कार्यकर्ता के रूप में चुनाव प्रचार करूंगी। आपको बता दें कि वर्तमान में बालाघाट लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है। 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के ढाल सिंह बिसेन ने इस सीट पर करीब 7 लाख वोटों से जीत हासिल की थी।