पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले उनके बेटे की गुंडई सामने आई थी जब लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने अपने पड़ोसी पर स्कॉर्पियो चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की थी। ताज़ा मामले में विधायक के समर्थक दिनेश के खिलाफ एफआईआर करवाने वाले सिकंदर यादव से भिड़ गए।
विवाद होता देख पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आकर मामला सुलझाया और विधायक समर्थक मलखान लोधी के पास से तमंचा बरामद किया। पूरा विवाद पास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। मामला तब शुरू हुआ, जब एफआईआर करने वाला सिकंदर यादव जलालपुर स्थित अपने घर पर मौजूद था, तभी विधायक प्रीतम सिंह लोधी के समर्थक और बेटे दिनेश के समर्थक मलखन लोधी वहाँ पहुँच गए,
दोनों पक्षों के बीच जुबानी प्रहार शुरू हुआ। विवाद बढ़कर हाथापाई पर पहुँच गया। बता दें कि इसके पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुके हैं, जिसको लेकर छावनी में मामला भी दर्ज हो चुका है। तब सिकंदर यादव ने कहा था कि उसे दिनेश लोधी के साथ-साथ मलखान लोधी से भी खतरा है।
ताज़े विवाद की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक दोनों पक्षों के लोग वहाँ से निकाल चुके थे। लेकिन, पुलिस ने जैसे तैसे मलखान लोधी को पकड़ लिया और उसके पास से एक देसी तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने मलखान के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बेटे के विवाद मे उलझने के बाद पिछले महीने विधायक प्रीतम सिंह लोधी का बयान आया था कि अगर वह दोषी है तो उसे सजा दी जानी चाहिए। हालांकि, इस ताज़ा मामले पर प्रीतम सिंह लोधी का कोई बयान नहीं आया है।