प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को भोपाल में हारे हुए प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई। इस बैठक का उद्देश्य हार के कारणों की समीक्षा करना और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाना था। इन दोनों बातों के अलावा इस बैठक में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशियों की नाराज़गी साफ तौर पर निकालकर सामने आई। प्रत्याशियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर ही ऐसे कई नेता हैं, जो अंदर ही अंदर पार्टी को खोखला करने में लगे हुए हैं।
गुना से चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज कनेरिया ने कहा कि पार्टी में ऐसे कई आस्तीन के सांप बैठे हुए हैं, जो पार्टी को अंदर से खोखला कर रहे हैं। ये बड़े नेताओं के पाले हुए हैं। ऐसे में हम अपनी समस्याएं लेकर कहाँ जाएं। इसी तरह मुंगावली से चुनाव हारे राव यादवेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आस्तीन के सांपों पर अगर पार्टी ने कार्रवाई नहीं की तो लोकसभा चुनावों का भी वही परिणाम आएगा, जो विधानसभा का आया है।
इस पर मीटिंग में मौजूद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी आंतरिक रूप से एक गुप्त जांच कराएगी, अगर प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए इन आरोपों की पुष्टि होती है, तो तुरंत कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
मीटिंग में एक और बात पर सहमति बनी कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इन नेताओं में जीतू पटवारी के साथ साथ भंवर जितेंद्र सिंह, उमंग सिंघार, हेमंत कटारे समेत कांग्रेस संगठन के बड़े नेता शामिल होंगे। फिलहाल 9 से 12 जनवरी के बीच शीर्ष नेता मुरैना, भिंड, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जाएंगे।