शुक्रवार को हाई कोर्ट के आदेश पर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) द्वारा धार स्थित भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे शुरू किया गया। शुक्रवार सुबह 6 बजे 5 एक्सपर्ट सहित ASI की 15 सदस्यीय टीम हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के 2 सदस्यों के साथ भोजशाला पहुंची। शुक्रवार को मुस्लिम समाज को परिसर में नमाज़ अदा करने की अनुमति दी जाती है, इस वजह से पुलिस द्वारा सीसीटीवी से निगरानी व परिसर की सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ामात किए गए। सूत्रों की माने तो पहले ही दिन टीम को ऐसे कई सबूत मिले, जिससे परिसर का धार्मिक स्वरूप स्पष्ट हो जाता है।
सर्वे के पहले दिन ASI ने दो हिस्सों में बँटकर काम किया। एक टीम ने शिलालेख, स्तंभ व दीवारों की बारीकी से जांच की, जबकि दूसरी टीम परिसर की फोटो व वीडियोग्राफी करती गई। अधिकारी नक्शों के हिसाब से परिसर की मेजरमेंट करते जा रहे थे। सर्वे के दौरान हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के याचिककर्ता आशीष गोयल ने कहा कि भोजशाला के भीतर प्रवेश करते ही मंदिर की रचना साफ़ नज़र आती है। इसी तरह भोजशाला उत्सव समिति के संरक्षक गोपाल शर्मा ने बताया कि परिसर में शंख, कीर्तिमुख व घड़ियाल आदि कई आकृतियाँ बनी हुई हैं। यहाँ का पत्थर-पत्थर यह बोल रहा है कि ये मंदिर है।
वहीं धार के शहर काज़ी वकार सादिक का कहना है कि साल 1902-03 की सर्वे रिपोर्ट पहले से ही मौजूद है, दूसरे सर्वे की जरूरत ही क्या थी। हम अदालत में 5 वक्त की नमाज़ पढ़ने की अर्ज़ी दाखिल करेंगे। आपको बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में सर्वे रुकवाने की गुहार लगाई थी। इस मामले पर तत्काल सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था। अब यह सुनवाई 1 अप्रैल को की जाएगी।
सर्वे के पहले दिन टीम ने परिसर में कई तरह के कार्य किए, जिसमें मलबा हटाना, परिसर की वीडियोग्राफी करना, खंभे-दीवार-स्तंभों का नक्शे से मिलान करना, बंद पड़े कमरों की जानकारी एकत्रित करना शामिल है। कहा जा रहा है कि ASI की टीम को प्राकृत भाषा में लिखे गए शिलालेख प्राप्त हुए हैं, जिनपर ॐ नमः शिवाय, श्री गणेशाय नमः और सीताराम लिखा है। आपको बता दें कि अभी भोजशाला के बंद पड़े कमरों का खुलना बाकी है, जिसने कई छुपे हुए राज़ बाहर आने की संभावना है।
आज सर्वे का दूसरा दिन है। परिसर के आस पास सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गए हैं। धार एसपी मनोज सिंह ने बताया कि ASI की ओर से जो सुरक्षा मांगी गई थी, वह दी गई है। पहले दिन सर्वे शांतिपूर्वक हुआ। आगामी दिनों में भी सुरक्षा को लेकर इसी तरह की व्ययस्थ रहेगी।