कुछ घंटों पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक ऐसी पोस्ट हुई, जिसने देशभर में खलबली मचा दी। इस पोस्ट में एक्ट्रेस और हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा का टिकट पाने वाली कंगना रनौत के खिलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। वे शब्द क्या थे ये आप स्क्रीन पर देख सकते हैं।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय जैसे बीजेपी के बड़े नेता कंगना के बचाव में आए, और सुप्रिया पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। ट्विटर पर #supriyashrinate ट्रेंड करने लगा। सभी के मन में एक सवाल था कि एक महिला दूसरी महिला पर ऐसी अपमानजनक बात कैसे कह सकती है। नैशनल कमीशन फोर वुमन ने कहा कि हम सुप्रिया श्रीनेत द्वारा की गई इस पोस्ट की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।
खुद कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुप्रिया के कथन का करारा जवाब देते हुए कहा कि डीयर सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है.
हालांकि, कुछ ही घंटों में सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से इस पोस्ट को हटा लिया गया। सुप्रिया ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ. मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट @Supriyaparody पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है.
बहरहाल, अब ये सवाल मन में आता है कि सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स की चेयर पर्सन हैं। ऐसे में उन्हीं के सोशल मीडिया से इतनी बड़ी बात पोस्ट होना, बड़े विवाद में तब्दील होना ही था।