इंदौर एक ऐसा शहर है जहाँ आकर पढने की असंख्य विद्यार्थियों की इच्छा रहती है. लेकिन इंदौर में पढ़ाई का एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे जानकर आप चौंक तो जाएंगे ही सही, वहीँ आप सोचने को मजबूर भी हो जाएंगे कि इंदौर में आखिर कैसी पढाई हो रही है.
यह मामला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का है. यहाँ एक प्रोफ़ेसर ने असाईनमेंट में अपने स्टूडेंट्स से फोटो सहित सोसाइड नोट लिखवाए हैं. बताया जा रहा है कि यह क्रिएटिव थिंकिंग का हिस्सा है. दरअसल विश्यविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत प्रोफेस्ट डॉक्टर अतुल भरत ने एमबीए के 110 छात्रों को यह असाइंमेंट दिया था.
इस घटना का मालूम पड़ते ही पूरे विश्यविद्यालय में सनसनी फ़ैल गयी. लोग इस घटना से प्रश्न उठा रहे हैं कि आखिर बच्चों को ऐसा सिखाना कहाँ तक उचित है. वहीँ विश्यविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल कोई भी इस असाइंमेंट की शिकायत करने नहीं आया है. प्रबंधन ने कहा है कि यदि इस प्रकरण में कुछ भी अनुचित पाया जाता है तो प्रोफेसर पर उचित कार्रवाई की जाएगी.