पिछले कुछ समय से हिंदुओं के त्योहारों में माहौल खराब करने और सांप्रदायिकता बढ़ाने जैसी घटनाएं हो रही है. जिससे हिंदुओं के त्योहारों में रंग फीका करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना दीपावली (Deepawali) के ठीक पहले शाजापुर (Shajapur) में हुई। शाजापुर के गांव अकोदिया में एक मंदिर में जबरन घुसकर तीन मुसलमानों (Muslims) ने नमाज (Namaz) पढ़ी है जिससे वातावरण तनावपूर्ण बना हुआ है।
शनिवार की शाम को सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में यह प्रकरण घटित हुआ। शनिवार को करीब शाम 5:45 पर बाबू खान, अकबर खान और रुस्तम खान यहां स्थित राम मंदिर में पहुंचे। मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि तीनों ने मंदिर के बाहर रखे मटके से लोटे में पानी भरकर हाथ-मुंह धोए और वजू भी किया। जिसके बाद वे मंदिर में घुस गए। पुजारी ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया लेकिन उसकी बातों को अनसुना करते हुए वह जबरन मंदिर में प्रवेश कर गए और वहां पर नमाज पढ़ी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
इस घटना पर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मंदिर पूजा करने का स्थल होता है, नमाज पढ़ने का नहीं और इस प्रकार बिना अनुमति के जबरन मंदिर में घुसकर नमाज पढ़ना सरासर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। ग्रामीणों ने तीनों मुसलमानों पर एफआईआर भी दर्ज कर दी है । बताया जा रहा है कि तीनों भाई हैं । पुलिस ने गाँववालों के कहने पर बाबू खान (70 वर्ष), रुस्तम खान (65 वर्ष) और अकबर खान (85 वर्ष) पर शिकायत दर्ज की है।
यह भी पढे –
इंदौर में मस्जिद के सामने युवक की जनेऊ तोड़ी, आरोपी को मुस्लिम भीड़ ने किया समर्थन