क्रिसमस पर गैर ईसाई बच्चों को जबरन सांता क्लाज बनकर आने को कहा जाता है। इस बात को लेकर हिंदू संगठन अक्सर विरोध जताते आए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए शाजापुर में विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है। जिले के शिक्षा अधिकारी ने लिखित में आदेश जारी कर कहा है कि स्कूल बच्चों को सांता बनाने से पहले उनके अभिभावकों से अनुमति लें।
शाजापुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) विकास दुबे ने आदेश में कहा है कि यदि स्कूल प्रबंधन क्रिसमस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों को सांता क्लाज, क्रिसमस ट्री या अन्य कोई पात्र बनाए, तो उसके पहले उनके अभिभावकों से अनुमति लें। बिना अनुमति ऐसा करने पर शिकायत आने के बाद प्रबंधन के खिलाफ़ कार्रवाई भी की जा सकती है।
माना जा रहा है कि डीईओ ने यह आदेश विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के बाद जारी किया। स्कूलों को सख्त निर्देश हैं कि बिना लिखित अनुमति के किसी को सांता न बनाया जाए। जिससे किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। अगर ऐसा कोई भी विवाद संज्ञान में आता है, तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।