इस नवरात्रि इंदौर में लगातार गरबा पंडालों से गैर-हिंदुओं के पकड़े जाने के समाचार मिल रहे हैं। केवाँ इंदौर शहर में ही इस प्रकार की 1 दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी है। कल ही एक गरबा पंडाल में ‘पंकज’ के नाम से आया युवक पकड़े जाने पर ‘असीम’ निकला। कुछ ऐसा ही एक और मामला इंदौर के हिरानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक बालाघाट से एक नाबालिग हिन्दू लड़की का अपहरण करके इंदौर लाया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन उर्फ आमिर खान एमआर 10 पर वैभव श्री गार्डन में आयोजित आरकेई नवरात्रि नाइट गरबा में कई लड़कियों के साथ गरबा करने पहुंचा। उसके साथ एक नाबालिग लड़की भी थी। जब हिन्दू जागरण मंच की महिला कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दी तो उसे पकड़ा गया।
हिन्दू जागरण मंच को बताया गलत नाम
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता राजकुमार टेटवाल के अनुसार जब युवक से उसका नाम पूछा तो उसने पहले अमन नाम बताया। लेकिन सख्त होकर पूछताछ करने पर उसने पूरी कहानी खोल दी और अपना असली नाम आमिर खान बताया। उसका मोबाइल चेक करने पर कई लड़कियों के साथ अश्लील चैटिंग और फोटो भी मिले हैं।
बालाघाट से बहलाकर लाया था नाबालिग लड़की
आमिर खान बालाघाट के बैहर क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करकेअपने साथ सितांबर में इंदौर लेकर आया था। यह जानकारी उसकी व्हाट्सएप चैट से मालूम पड़ी है। वे यहाँ नेहरूनगर में किराए के घर में रह रहा था। बता दें कि हिरानागर पुलिस ने उसके विरुद्ध कई धाराओं में केस दर्ज किया है और बालाघाट पुलिस से भी युवक की डिटेल्स मांगी है।