Bajrang Dal Indore। इंदौर में 29 मार्च को Bajrang Dal का बहुत विशाल एकत्रीकरण आयोजित होने वाला है, यह एकत्रीकरण इंदौर के नेहरू स्टेडियम मे होगा। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के अधिकारियों के अनुसार इस एकत्रीकरण मे 500000 या इससे भी अधिक बजरंगी शामिल हो सकतें है, बड़े स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।
इंदौर में 29 जून को आएंगे 50000 बजरंगी, कार्यक्रम से पहले हो रही त्रिशूल दीक्षा
इंदौर मे 29 जून को बजरंग दल का विशाल एकत्रीकरण आयोजित हो रहा है, इस एकत्रीकरण को शौर्य कुम्भ का नाम दिया गया है। शौर्य कुम्भ मे 50000 से अधिक बजरंगियों के आने की उम्मीद है, ये एकत्रीकरण इंदौर-उज्जैन संभाग के बजरंगियों का है, इस कार्यक्रम के लिए बजरंग दल जोर-शोर से लगा हुआ है। बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता गाँव-शहर मे जगह-जगह व्यापक संपर्क कर रहें है। बजरंग दल के शौर्य कुम्भ से पहले पूरे प्रांत मे “त्रिशूल दीक्षा” के कार्यक्रम हो रहें है। जिसमे बजरंगियों को सुरक्षा के लिए त्रिशूल चलाना सिखाया जाता है।
मिलिंद परांडे देंगे भाषण, क्षेत्र के सभी संत भी आएंगे
बजरंग दल के ऐतिहासिक शौर्य कुम्भ में विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu parishad) के केन्द्रीय अधिकारी मिलिंद परांडे (Milind Parande) भाषण देंगे, मिलिंद परांडे एक ओजस्वी वक्ता है, जिनका भाषण खून मे उबाल ला देता है। कार्यक्रम मे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दनोरिया (Niraj Danoriya) भी रहेंगे। बजरंग दल के इस विशाल “शौर्य कुम्भ” में क्षेत्र के संत भी मोजूद रहेंगे।
हाल ही में महू मे हिंसा हुई है, इसके बाद बजरंग दल का इंदौर मे बड़ा आयोजन
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी मे जीत के बाद इंदौर के महू मे सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, कहा गया कि मुस्लिम वर्ग ने सुनियोजित तरीके से हिन्दुओ पर हमला किया, इस बड़ी घटना के बाद इंदौर मे बजरंग दल का कार्यक्रम महत्वपूर्ण है, बजरंग दल पूरे प्रांत मे युवाओ को बजरंग दल से जोड़ने का अभियान भी चला रहा है।
यह भी पढे —