भिंड के दामोह के बिरथरा गाँव में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक ने एक लड़की को बहला-फुसलाकर उसका इस्लाम में कंवर्जन करवा दिया और उससे निकाह करने जा रहा था। जिसके बाद हिन्दू संगठनों से सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बरथरा में रहने वाले आमिर कुछ समय पहले बहला फुसलाकर युवती को अपने साथ भगाकर ले आया था। युवती उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात की रहने वाली है। आमिर ने लड़की का इस्लाम में कंवर्जन करवा दिया था। शुक्रवार को आमिर युवती के साथ निकाह करने वाला था लेकिन्न विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने समय रहते पहुंचकर इस निकाह को रुकवा दिया।
बात दें कि युवक के खिलाफ हिन्दू संगठन ने दबोह थाने में केस भी दर्ज किया है। वहीं पुलिस का इस बारे में कहना है कि युवक उत्तरप्रदेश की लड़की को अपने साथ लेकर आया था। इसने 12 अगस्त को लाहार में युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की नोटरी भी करवा ली थी। जब पुलिस ने इससे युवती के धर्म परिवर्तन करने के संबंध में दस्तावेज मांगे तो यह नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने विषय को गंभीरता से लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।