मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से इंदौर के नाइट कल्चर को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो, उससे पहले ही इंदौर ने अपनी ओर से नाइट कल्चर बंद करने का निर्णय ले लिया है। बीआरटीएस के आस-पास 100 मीटर के दायरे की दुकानों को 24 घंटे खुला रखने का फैसला, लगभग दो साल पहले लिया गया था। इसे औद्योगिक विकास के लिए जरूरी बताया गया था। लेकिन, इससे कई इलाकों में अवैध कारोबार और नशा बढ़ने के केस सामने आने लगे थे।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर इंदौर में रात्रिकालीन बाजार एवं व्यवसायिक संस्थानों के संचालन में नई व्यवस्था लागू होगी। इस संबंध में शीघ्र ही नई कार्ययोजना बनाकर बाजार एवं व्यवसायिक संस्थाओं का संचालन रात्रि में होगा। केवल बस स्टॉप व रेल्वे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के आस-पास की दुकानों को ही 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी जाएगी।
इस विषय को मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रखा। उन्होंने कहा कि रात में दुकानें खोलने से ड्रग के अवैध कारोबार और नशे की दुकानों को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में नशे की हालत में लोग कई अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शहर की सुरक्षा के लिहाज़ से भी ये फैसला सही नहीं है।
नाइट कल्चर के शहर में लागू होने के बाद कई समस्याओं ने सिर उठा लिया था। जैसे – पब, बार आदि देर रात तक खुले रहने लग गए थे। जबकि, शराब दुकानों को तय समय तक ही खुला रखने के निर्देश थे। इसके अलावा बीआरटीएस के आस-पास के होटलों व भोजनालयों में भी शराबखोरी बढ़ने लगी थी। छोटी-छोटी दुकानों व निजी निवासों में अवैध नशे का कारोबार बढ़ने लगा था। रात को नशे की हालत में मारपीट और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मामले सामने आने लगे थे।
ऐसे में नाइट कल्चर को तो बंद होना ही था। ये भी कहा जा सकता है कि अभी इंदौर और इंदौर की कानून व्यवस्था इसके लिए तैयार नहीं है। वैसे भी नाइट कल्चर शुरुआत से ही विवादों में रहा है। फरवरी 2023 में गाने बजाने के विवाद को लेकर नशे की हालत में लड़के लड़कियों की लड़ाई का वीडियो सामने आया, जिससे शहर के प्रतिष्ठा धूमिल हुई। अगले ही माह महिला कांग्रेस इसके विरोध में उतरी और रैली निकाली। अप्रैल 2023 में कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि इंदौर का नाइट कल्चर शहर के युवाओं को संक्रमित कर रहा है। महू से विधायक उषा ठाकुर ने भी नाइट कल्चर के विरोध में महापौर को चिट्ठी लिखी थी। और तो और जनवरी 2024 में ही देर रात सेना के अफ़सर और युवकों के बीच विवाद हुआ था।
बहरहाल, अब बीआरटीएस यानि राजीव गांधी से लेकर निरंजनपुर चौराहे तक के आस पास 100 मीटर पर स्थित दुकानें 11 बजे तक ही खुल सकेंगी।