Mohan Bhagwat । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रचारक बन्धुओं का वर्ग 31 अक्तूबर से 4 नवम्बर 2024 तक, शुभ दीपावली पर्व पर मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior, Madhyapradesh) में आयोजित हो रहा है। इस वर्ग में देश भर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक सहभागी होनेवाले है। इस वर्ग का स्वरूप प्रशिक्षणात्मक रहेगा।
यह अखिल भारतीय वर्ग प्रति 4-5 वर्ष में एक बार आयोजित होता है। वर्ग में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr Mohan Bhagwat), सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosbole) सहित संघ के सभी सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। वर्ग में अपेक्षित सभी कार्यकर्ता समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं। यह मज़दूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी, शहरी क्षेत्र में कार्य पर चर्चा करेंगे।
इस वर्ग में व्यक्तिगत कुशलक्षेम, व्यक्तिगत विकास, स्वाध्याय के साथ समाज जीवन के लिये आवश्यक कार्यों की चर्चा एवं परस्पर अनुभव सांझा किये जाते हैं। सभी अपने-अपने कार्य व अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा करते हैं। राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े मुद्दों दिव्यांगजनों, युवा एवं महिला सशक्तीकरण, स्वावलम्बन, सुरक्षा, जैविक कृषि, जल संधारण, पर्यावरण संरक्षण, घुमन्तू कार्य, व्यसन मुक्ति जैसे अन्यान्य विषयों पर निरंतर सक्रिय सभी कार्यकर्ता इस वर्ग में मंथन करेंगे।
यह सम्पूर्ण जानकारी RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दी.
यह भी पढे –
Shajapur में Mandir में घुसकर जबरन पढ़ी Namaz, 3 लोगों पर शिकायत दर्ज
पिछले कुछ समय से हिंदुओं के त्योहारों में माहौल खराब करने और सांप्रदायिकता बढ़ाने जैसी घटनाएं हो रही है. जिससे हिंदुओं के त्योहारों में रंग फीका करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना दीपावली (Deepawali) के ठीक पहले शाजापुर (Shajapur) में हुई। शाजापुर के गांव अकोदिया में एक मंदिर में जबरन घुसकर तीन मुसलमानों (Muslims) ने नमाज (Namaz) पढ़ी है जिससे वातावरण तनावपूर्ण बना हुआ है।
शनिवार की शाम को सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में यह प्रकरण घटित हुआ। शनिवार को करीब शाम 5:45 पर बाबू खान, अकबर खान और रुस्तम खान यहां स्थित राम मंदिर में पहुंचे। मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि तीनों ने मंदिर के बाहर रखे मटके से लोटे में पानी भरकर हाथ-मुंह धोए और वजू भी किया। जिसके बाद वे मंदिर में घुस गए। पुजारी ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया लेकिन उसकी बातों को अनसुना करते हुए वह जबरन मंदिर में प्रवेश कर गए और वहां पर नमाज पढ़ी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
इस घटना पर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मंदिर पूजा करने का स्थल होता है, नमाज पढ़ने का नहीं और इस प्रकार बिना अनुमति के जबरन मंदिर में घुसकर नमाज पढ़ना सरासर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। ग्रामीणों ने तीनों मुसलमानों पर एफआईआर भी दर्ज कर दी है । बताया जा रहा है कि तीनों भाई हैं । पुलिस ने गाँववालों के कहने पर बाबू खान (70 वर्ष), रुस्तम खान (65 वर्ष) और अकबर खान (85 वर्ष) पर शिकायत दर्ज की है।
The Journalist, new Age Digital Media House है। जो मध्यप्रदेश समेत देशभर की हर खबर ओर घटना का सच सभी के सामने लाता है। सभी खबर ओर Updates के लिए The Journalist को Youtube – Instagram ओर X पर Follow करें