देशभर में दिनांक 30 मार्च 2024 को रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इंदौर में रंगपंचमी त्यौहार के अवसर पर राजवाड़ा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में परम्परागत गेर का आयोजन होगा। इस वजह से आसपास के मार्गो, बाजार क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ रहेगी। पुलिस विभाग द्वारा गेर के मद्देनज़र बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। संपूर्ण गेर मार्ग पर गेर में शामिल वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात प्रबंधन निम्नानुसार रहेगा-
प्रतिबंधित मार्ग:-
1. हैमिल्टन रोड एवं फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर।
2. इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर।
3. बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर।
4. यशवंत रोड एवं आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर।
5. रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर।
6. नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार की ओर।
7. मालगंज से लोहार पट्टी की ओर।
8. अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी की ओर।
9. जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
10. गेर मार्ग पर समस्त प्रकार की वाहनो की पार्किंग दिनांक 30/03/24 को प्रातः 07/00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे तथा इस क्षेत्र के रहवासीयो से अनुरोध है, की अपने वाहनो को सुभाष चौक पार्किंग एवं बजाज खाना चौक पार्किंग में रखे।
जवाहर मार्ग एवं राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस एवं अन्य लोडिंग वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। सिटी बस एवं दोपहिया एवं चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भवरकुआँ से आना-जाना कर सकेंगे।
डायवर्शन पॉइंट:-
1. गैर मार्ग बडा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक, नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक, एवं राजबाडा के आसपास पिपली बाजार, सराफा, बरतन बाजार, इमामबाडा, कपडा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का आवागमन एवं पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
2. जो वाहन चालक मृगनयनी चौराहा से राजमोहल्ला कलेक्ट्रेट की ओर जाना चाहते है, वे वाहन चालक राजबाड़ा ना आते हुए, वे फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा से संजय सेतु रिवर के किनारे, कलेक्ट्रेट की ओर जा सकेंगे।
3. जो वाहन चालक, हरसिध्दी मंदिर से मच्छी बाजार चौराहे से यशवंतरोड़ होते हुए जवाहर मार्ग में आगे की ओर जाना चाहते हैं ऐसे वाहन चालक मच्छी बाजार चौराहे से कडाव घाट होते हुए दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा से आगे की ओर जा सकेंगे।
4. जो वाहन दरगाह चौराहा नरसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग मरीमाता चौराहा जाना चाहते है, वे वाहन चालाक दरगाह चौराहा से बियाबानी गंगवाल चौराहा राजमोहल्ला बडा गणपती, सुभाष मार्ग होकर आगे की ओर आ जा सकेगे।
5. जो वाहन बड़ा गणपती चौराहा से राजवाडा होकर आगे की ओर जाना चाहते है, इन वाहन चालक के लिये एमजी रोड से राजबाड़ा जाना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन चालक बड़ा गणपती से सुभाष मार्ग जिंसी, ईमली बाजार, रामबाग होकर जा सकेंगे।
6. ऐसे वाहन चालक जो ईमली बाजार या रामबाग चौराहा से राजबाड़ा की ओर आना चाहते है. ऐसे वाहन चालको को राजबाड़ा आना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन चालक सुभाष मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य तक आ जा सकेगे । तथा जो वाहन चालक गेर में शामील होना चाहते ऐसे वाहन चालक अपने वाहन नगर निगम कार्यालय के पास बहुमंजिला पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
7. ऐसे वाहन चालक जो कलेक्ट्रेट चौराहा से हरसिध्दी मच्छी बाजार होकर राजवाड़ा गेर मे शामील होना चाहते है, ऐसे वाहन चालक अपने वाहन हरसिध्दी मंदीर के पास वाहन पार्क गैर में शामील होने जा सकेगे
8. ऐसे वाहन चालक जो पटेल ब्रिज, रानीपुरा से आकर गेर में शामील होना चाहते है, वे अपने वाहन संजय सेतु पार्किंग में वाहन पार्क कर गेर में शामिल हो सकेगे ।
9. सिटी बसों का आवागमन संजय सेतु से राजमोहल्ला तक जवाहर मार्ग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वे संजय सेतु से मृगनयनी से नगर निगम रामबाग ईमली बाजार जिंसी बड़ा गणपती होकर एयरपोर्ट की ओर गंगवाल की ओर भंवरकुओं की ओर जा सकेंगे ।
10. सिटी बस जो अग्रसेन सपना संगीता रोड़ भंवरकुओं चौराहा से राजबाडा आना चाहती हैं वे हरिसिद्धि तक ही आ सकेंगी। ये सिटी बसें हरिसिद्धि से वापस पलसीकर होकर जा सकेगी।
11. नगर निगम चौराहे से शिवालय, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड, किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर आना-जाना कर सकेंगे।
12. धार तरफ से आने वाले वाहन जो ए.बी. रोड या पलासिया की ओर जाना चाहते हैं वह गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्ट्रेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, होकर भवरकुआं तथा अग्रसेन चौराहा की ओर आना-जाना कर सकेंगे।
यह डायवर्शन उपरोक्त दिनांक 30 मार्च 2024 को सुबह 7 बजे से गेर/फाग यात्रा समाप्ति तक जारी रहेगा।
गेर में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था:-गेर में शामिल होने वाले आमजनमानस के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का प्रबंधन मृगनयनी चौराहे पर स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु रिवर साइड पार्किंग, मच्छी बाजार पर नई रोड, हरसिद्धि मंदिर के पास, मालगंज सब्जी मंडी में वाहनों की पार्किंग हो सकेगी, प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग संजय सेतु से नंदलालपुरा होकर फ्रूट मार्केट स्थित नई पार्किंग में वाहन पार्क किए जा सकेंगे ।