नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी अब एक मुसीबत में पड़ते नजर आ रहे हैं. अब उनके खिलाफ 11 साल पुराना मामला खुल गया है. यह मामला उनके एक बयान पर आधारित है जो उन्होंने वर्ष 2013 में इंदौर में दिया था. इस मामले की अगली सुनवाई अब 19 सितम्बर को सुल्तानपुर के MPMLA कोर्ट में होने जा रही है.
क्या है मामला
दरअसल आज से 11 वर्ष पहले 24 अक्टूबर 2013 को राहुल गाँधी चुनावी सभा के लिए इंदौर आए थे. यहाँ उन्होंने जनसभा में भाषण देते हुए मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने जनसभा में 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कहा था कि मुसलमान युवकों का पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से संपर्क था. इस बयान के बाद देशभर के मुसलामानों को शक की निगाहों से देखा जाने लगा. बता दें कि उस समय राहुल गाँधी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे और अमेठी लोकसभा से सांसद भी थे. इस प्रकरण पर वकील मोहम्मद अनवर ने परिवाद दर्ज करवाया है.
विचारण के लिए भेजी गई है चार्जशीट
बता दें कि cjm न्यायालय में 11 साल पहले परिवाद दायर किया गया था लेकिन अभी तक परिवादी का बयान दर्ज नहीं हो पाया था. अब चार्जशीट विचारण के लिए MP/MLA के विशेष मजिस्ट्रेट को भेजी गई है जहाँ मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने परिवादी मोहम्मद अनवर का बयान लिखा है. आपको बता दें कि यहाँ राहुल गाँधी पहले से ही एक अन्य मानहानि के मामले में भी आरोपी हैं तथा जमानत पर बाहर हैं. राहुल गाँधी पर अक्टूबर 2018 में भाजपा नेता विजय मिश्रा ने मामला दर्ज करवाया था जिसमें राहुल गाँधी ने कथित तौर पर अमित शाह के खिलाफ अप्रमाणिक टिप्पणी की थी. राहुल गांधी इस प्रकरण में MP/MLA कोर्ट से जमानत पहले ही ले चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस प्रकरण की भी अगली सुनवाई 19 सितम्बर को की जाएगी.