देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एमए (अंग्रेजी साहित्य) के चौथे सेमेस्टर के छात्रों ने शुक्रवार को हुई अमेरिकी साहित्य की परीक्षा में ‘आउट ऑफ सिलेबस’ प्रश्न मिलने का दावा किया है। परीक्षा के दौरान छात्रों को ऐसे प्रश्न मिले जो सिलेबस में नहीं थे, जिससे वे हैरान और परेशान हो गए।
छात्रों ने तुरंत इंविजिलेटर्स को ‘आउट ऑफ सिलेबस’ प्रश्नों के बारे में सूचित किया। इंविजिलेटर्स ने स्थिति को गंभीरता से लिया, उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे इस मुद्दे को विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने उठाएं।
एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “100 अंकों के पेपर में 50 से 55 अंकों के चार प्रश्न ‘आउट ऑफ सिलेबस’ थे।” छात्रों ने जब लाइब्रेरी में जाकर इन प्रश्नों की जांच की, तो पाया कि पेपर सेट्टर ने पुराने सिलेबस का इस्तेमाल करके सवाल तैयार किए थे। एक दूसरे छात्र ने बताया, “असंबंधित प्रश्न उस करिकुलम से लिए गए थे जिसे एकेडमिक ईयर 2020-21 में बंद कर दिया गया था।”
उप पंजीयक (Deputy Registrar) प्रज्वल खरे ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि यदि प्रश्न वास्तव में ‘आउट ऑफ सिलेबस’ पाए गए, तो उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम प्रश्न पत्र को परीक्षा समिति के सामने रखेंगे और यदि छात्रों की बात सही साबित होती है, तो उनके हित में फैसला लिया जाएगा।”