नर्मदा जयंती के दिन Indore मे मालवा-निमाड़ संगम के द्वारा माँ नर्मदा चौराहे पर इंदौर के महापोर पुष्यमित्र भार्गव का नागरिक अभिनंदन किया गए, महापोर ने निमाड़ ओर मालवा की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए मालवा-निमाड संगम को श्रेष्ठ माध्यम बताया
साथ ही सभी से अपील की के इन दोनों क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाए और इसमें निमाड़ मालवा के लोगों की सहभागिता होनी चाहिये । निमाड़ और मालवा एक दूसरे के पूरक हैं । निमाड़-मालवा क्षेत्र सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है इसलिए दोनों क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए । निमाड़- मालवा संगम का उद्देश्य विलुप्त होती सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और पुनर्जीवित करना है । तीज- त्योहारों के लिए लोगों जागरूक करना एवं भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर निमाड़ मालवा संगम द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 7692000666 भी जारी किया गया, जिसके माध्यम से सभी मालवा-निमाड़ की संस्कृति को पुनर्जीवित करने के अभियान से जुड़ सकते है।
यह भी पढे –