आईपीएल की तर्ज पर एमपी में भी मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) होने जा रहा है। क्रिकेट का ये शानदार टूर्नामेंट जून से शुरू होने जा रहा है। MPL में प्रदेश के विभिन्न शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग में इंदौर का प्रतिनिधित्व मोयरा ग्रुप के स्वामित्व वाली फ्रेंचाईजी मालवा पैंथर्स करेगी। पिछले दिनों मोयरा ग्रुप के ओनर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें टीम की ऑफिशल अनाउंसमेंट की गई। द जर्नलिस्ट की इस खास रिपोर्ट में हम आपको MPL की कहानी सबसे पहले बताने जा रहे हैं।
मोयरा ग्रुप इंदौर व मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। इस बार भी जब मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इंदौर का प्रतिनिधित्व करने की बात आई, तो इसकी ज़िम्मेदारी मोयरा ग्रुप ने ही उठाई। क्रिकेट फैंस को ये जानकर बड़ी खुशी होगी कि इंदौर की अपनी टीम मालवा पैंथर्स की कप्तानी आईपीअल और अंतराष्ट्रीय मैचों में धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले इंदौर के बेटे रजत पाटीदार करेंगे। आनंद राजन इस टीम के हेड कोच होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजत पाटीदार ने बताता कि MPL मध्यप्रदेश के लिए बहुत जरूरी लीग साबित होने वाली है। मध्यप्रदेश के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनमें इंटरनेशनल मैचों में खेलने की काबिलियत है। इस समय भी एमपी के करीब 7-10 खिलाड़ी इंटरनेशनल खेल रहे हैं। MPL में से भी ऐसे कई खिलाड़ी निकलेंगे, जो आगे जाकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे।
मोयरा ग्रुप के फाउंडर विमल तोड़ी ने कहा कि क्रिकेट और इंदौर का पुराना नाता है। क्रिकेट इंदौरियों के डीएनए में है। यहाँ होल्कर राजवंश के समय से क्रिकेट की दीवानगी है। ऐसे में इंदौर की क्रिकेट टीम की फ्रेंचाईजी हासिल करना हमारे लिए गर्व का विषय है। हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि मालवा पैंथर्स की टीम को इंदौर समेत मध्यप्रदेश के लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा।
मोयरा ग्रुप के डायरेक्टर और मालवा पैंथर्स टीम के डायरेक्टर संदीप जैन ने टीम के बारे में बेहद जरूरी जानकारियां साझा की। उनका कहना है कि MPL का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के ऐसे खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टरों की नजरों में लाना है, जो खेलते तो बहुत अच्छा हैं, लेकिन उन्हें आगे और मौके नहीं मिल पाते। संदीप जैन ने बताया कि मालवा पैंथर्स में इंदौर के अलावा ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल के भी खिलाड़ी खेलेंगे।
एक खास बात ये है कि इस लीग का टेलीकास्ट इंदौर के लोकल चैनलों के अलावा जियो सिनेमा पर भी होगा, इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिल पाएगा। इस टीम ने रजत पाटीदार को अपना आइकॉन बनाया है। ये तय है कि उनके मार्गदर्शन में खेलने से खिलाड़ियों का आत्म-विश्वास बढ़ेगा। इसके अलावा मालवा पैंथर्स में मध्यप्रदेश रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा, अमन सिंह सोलंकी और अक्षत रघुवंशी जैसे बल्लेबाज़ हैं। इसी तरह गेंदबाज़ों में अनुभव अग्रवाल, रितेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार है। ऑल-राउंडर में देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा और वंदित जोशी जैसे खिलाड़ी और विकेटकीपर के रूप में चंचल राठौड़ उपस्थित हैं।