18 सितम्बर को प्रदेश में एक ऐसी घटना हुई थी जिसने राज्य सहित पूरे देश को चौंका दिया था. यह घटना बुरहानपुर के निकट हुई थी जहाँ सेना की स्पेशल ट्रेन को डेटोनेटर से उड़ाने का नाकाम प्रयास किया गया . इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की खोजबीन कर रही थी. सोमवार को इसी घटना में एजेंसियों ने रेलवे के गैंगमैन साबिर अली को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उसने एक साजिश के तहत पटरियों पर डेटोनेटर बिछाए थे.
आपको बता दें कि 18 सितम्बर को सेना के लिए चलाई जा रही एक स्पेशल ट्रेन करीब 400 सेना के जवानों को लेकर खंडवा से तिरुअनंतपुरम जा रही थी. इस ट्रेन में सेना के अफसर और अत्याधुनिक हथियार भी थे. बुरहानपुर के निकट सागफाटा में सूचना मिली की नेपानगर के रूट पर पटरियों पर करीब 10 डेटोनेटर मिले हैं. इसके बाद सागफाटा स्टेशन पर ही करीब आधे घंटे ट्रेन को रोका गया था. बता दें कि ट्रेन के आने के पहले ही एक डेटोनेटर फट गया था जिसके कारण समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया.
इस घटना के बाद एटीएस, एनआइए, सीआरपीएफ, रेलवे पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई थी. एजेंसियों ने रेलवे के गैंगमेन और चाबीदार समेत कई लोगों से पूछताछ भी की. 23 सितम्बर को इस मामले में एजेंसियों ने गैंगमेन साबिर अली को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार साबिर ने साजिश के तहत यह डेटोनेटर ट्रेक पर बिछाए थे. वह सेना की ट्रेन के परखच्चे उड़ाना चाहता था.
उल्लेखनीय है कि पिछले 3-4 महीनों से ट्रेन की पटरियों पर वस्तुएं रखकर उन्हें बेपटरी करने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. पटरियों पर सीमेंट की बोरियां, बिजली के खम्बे, सिलेंडर, सरिये, पत्थर आदि रखने की घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन पटरियों पर डेटोनेटर जैसा विस्फोटक की घटना पहली बार सामने आई है. इस विषय में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी चिंता जताई है.
फिलहाल साबिर अली ने किसके कहने पर डेटोनेटर रखने की योजना बनाई और इस घटना में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे, यह सभी बातें जांच के बाद ही सामने आएगी. लेकिन इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में हाई अलेर्ट पर मुस्तैदी कर रही हैं.