Indore । हाल ही मैं इंदौर के युवा महापौर पुष्यमित्र भार्गव को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को महापोर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसका कारण है इंदौर नगर निगम के मॉडल को मध्यप्रदेश समेत देश में मॉडल माना जाता है। इंदौर के जनभागीदारी के मॉडल को सम्पूर्ण देश मे आदर्श माना जाता है, इसी कारण इंदौर स्वच्छता समेत कई विषयों पर सम्पूर्ण देश में अग्रणी है, इंदौर की तरह ही प्रदेश की अन्य नगर निगम भी आत्मनिर्भर हो और विकास का यही मॉडल स्थापित हो इसलिए इंदौर के महापोर को प्रदेश की महापौर परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष बनने के बाद पुष्यमित्र भार्गव ने परिषद की बैठक इंदौर में बुलाई है, जिसमे वर्चुअल तरीके से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी जुड़ेंगे।

अनेकों प्रस्ताव होंगे पारित
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में होने वाली मध्यप्रदेश मेयर काउन्सिल की मीटिंग में कई प्रस्ताव पास होंगे, जिन्हे बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया मेयर काउन्सिल के सामने रखा जाएगा। इनमे प्रदेश की नगर निगम के जलप्रदाय और बिजली के खर्च को कम करने के लिए सभी नगर निगम मे सोर ऊर्जा का अधिकाधिक उपयोग कैसे हो इसपर चर्चा होगी और राज्य व केंद्र सरकार से इस प्रकार की योजनाओ पर अनुदान बढ़ाने की सिफारिश भी की जाएगी।
प्रदेश के महापौर जानेंगे इंदौर का स्वच्छता मॉडल
इंदौर में आज आयोजित होने जा रही मध्यप्रदेश मेयर काउन्सिल की मीटिंग के बाद सभी महापौर देवगुराडिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउन्ड जाएंगे, वहाँ जाकर सभी मेयर्स देखेंगे कि कैसे इंदौर में कचरे का निस्तारण होता है, इसके बाद सभी महापौर इंदौर की फेमस छप्पन दुकान जाएंगे, छप्पन दुकान के बाद विश्राम बाग में लौह अपशिष्ट से निर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति को भी सभी महापौर देखने वाले है।

इंदौर में कैसे कचरे का डोर-टू-डोर संग्रहण कर फिर से उपयोग मे लाया जाता है, इस मॉडल को मध्यप्रदेश के सभी मेयर्स देखने वालें है। इस मीटिंग मे
इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राज, महापौर देवास गीता अग्रवाल, महापौर छिंदवाडा विक्रमसिंह अहाके, महापौर श्री जगत बहादुर, महापौर कटनी प्रीति सुरी, महापौर खंडवा अमृता यादव, महापौर ग्वालियर शोभा सिकरवार, महापौर रतलाम प्रहलाद पटेल, महापौर रीवा अजय मिश्रा, महापौर सागर संगीता तिवारी, महापौर उज्जैन मुकेश टटवाल, महापौर सिंगरोली रानी अग्रवाल अन्य अतिथि उपस्थित रहेगे।
यह भी पढ़ें
इंदौर के विकास में महापोर भार्गव का एक ओर कदम, एक सप्ताह में किया दूसरी सड़क का भूमिपूजन