मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतदान में अब कुछ ही दिन शेष हैं। अतरंगी बयान, आचार संहिता का उल्लंघन जैसे कारनामे अपने चरम पर हैं। इसी बीच दो वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिन्होंने मध्यप्रदेश के राजनैतिक गलियारों मे हड़कंप तो मचाया है, बल्कि भाजपा के लिए बड़े खतरे को बुलावा भी दे दिया है। पहला वीडियो है मुरैना जिले से सांसद, केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का, जिसमें वे 500 करोड़ रुपयों का सौदा करते नज़र आ रहे हैं। तोमर के बेटे का ऐसा ही एक वीडियो पिछले हफ्ते भी वायरल हुआ था, जिसमें वे ऐसे ही करोड़ों रुपयों के लेन देन के संबंध में बात करते दिखाई दे रहे थे। दूसरा वीडियो है एक व्यक्ति का, जो खुद को कनाडा का व्यापारी बताते हुए पहले वाले वीडियो की पुष्टि कर रहा है और कह रहा है कि सौदा 100 या 500 करोड़ का नहीं बल्कि पूरे 1000 करोड़ का है।
देवेंद्र तोमर के पिछले वीडियो पर भी बहुत हंगामा हुआ था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला, तोमर के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान से भी जवाब माँगा गया। लेकिन देवेंद्र कुछ दिनों तक खबरों मे रहे और मामला ठंडा हो गया। पिछले दिनों जारी हुए इन दो वीडियोज़ से सियासत फिर गरमा गई है। पहले वीडियो में एक व्यक्ति देवेंद्र तोमर से वीडियो कॉल पर बात करता नज़र आ रहा है। 500 करोड़ रुपए भिजवाने की बात की जा रही है। वीडियो में देवेंद्र तोमर साफ नजर आ रहे हैं। बीजेपी के नेताओं द्वारा ये कहना मुश्किल ही है कि वीडियो फैक है।
दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति है, जो अपना नाम जगमनदीप सिंह बता रहा है। उसका कहना है कि वह कनाडा का एक व्यापारी है जिसका ब्लूबेरी, गाँजा और भांग का कारोबार है। जगमनदीप ने इस वीडियो मे देवेंद्र तोमर से जुड़े, जो खुलासे किए हैं, उनके बारे मे जानकार भाजपाई अपना सर पकड़ लेंगे। शख्स का कहना है कि 500 करोड़ की बात वाला वीडियो मेरे ही घर पर शूट हुआ है, जिस जगह पर हुआ है मैं उसकी वीडियोग्राफी करके डाल दूंगा। वायरल वीडियो बिल्कुल सही है। खनन वाली कंपनी से पैसों का लेनदेन हुआ था, अमाउंट 1000 करोड़ के आस-पास का था।
व्यक्ति ने ये भी बताया नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल से मेरी मुलाकात 2018 में हुई थी, जिसके बाद हम दोस्त बन गए। जिन नामों से लेन देन की बात हुई है, मैं उनके नाम भी बात सकता हूँ। मेरे दादा जी भी बड़े स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। उन्होंने अकाली दल की नींव रखी थी। वीडियो में शख्स प्रबल सिंह तोमर के साथ चैट भी दिखा रहा है। इसके साथ ही यह शख्स बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी ले रहा है, जो गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष थे और उन्हें कथित तौर पर कैश दिया जाता था।
ठेकेदारों ने कुछ हफ्तों पहले बीजेपी सरकार पर 50% कमीशन वाली सरकार होने के आरोप लगाए थे, जिसे कहीं न कहीं ये दोनों वीडियो सार्थक करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी पहले ही मध्यप्रदेश में जीत को लेकर आशंकित है, ऐसे में किसी बड़े नेता से जुड़े ऐसे वीडियोज़ आना चिंता का विषय हो सकता है। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के कई नेताओं के नेताओं से बेहद खिन्न हैं, इसलिए अपनी सभाओं मे प्रत्याशियों के नाम लेने से कतरा रहे हैं। इन दिनों वे राष्ट्रीय भाजपा की विचारधारा और राष्ट्रीय मुद्दों को केंद्र मे रखकर ही भाषण दे रहे हैं।
तोमर समर्थक जीत के बाद तोमर को मध्यप्रदेश का सीएम बनाने की बात कर रहे हैं। लेकिन, देवेंद्र तोमर रिश्वत कांड के बाद वे विधायक बन पाएंगे, ये भी कहा नहीं जा सकता। अपनी सभाओं में वे मीडिया के सवालों से भागते नजर या रहे हैं। राहुल गांधी चुनावी मंचों से तोमर पर धारदार जुबानी हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ED, CBI जैसी जांच एजेंसियां तब कहाँ चली जाती हैं, जब बीजेपी के किसी नेता का नाम आता है।