Dewas News -: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हिन्दुत्व के मुद्दे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी आगे निकाल गए है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1-2 नहीं पचास से अधिक गांवों के नाम एक मिनट मे बदल दिए, कुछ दिन पहले ही सीएम यादव ने शाजापुर के 11 गांवों के नाम मंच से ही बदल दिए थे, सीएम यादव ने तब उज्जैन के मौलाना गाँव का नाम बदलते हुए कहा था कि “मौलाना लिखने मे पेन अटकती है”

इसी तरह देवास के पिपालराँवा मे आयोजित एक कार्यक्रम मे बीजेपी के नवनियुक्त जिला-अध्यक्ष रायसिंह सेंधव सीएम के पास देवास जिले के 54 गांवों की सूची लेकर गए, इन गांवों के नाम इस्लामिक थे, इसपर सीएम ने कहा कि सभी गांवों के नाम बदलने के निर्देश यहीं से दे रहा हूँ, कलेक्टर नाम बदलने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें
मुरादपुर होगा मुरलीपुर, हेदरपुर होगा हिरापुर और मिर्जापुर होगा मिरापुर, पूरी लिस्ट देखे
जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को जिलों के नाम बदलकर रखें जा सकने वाले प्रस्तावित नामों की सूची भी दी, इनमे मुरादपुर का नाम मुरलीपुर, हेदरपुर का नाम हिरापुर, शमशाबाद का नाम श्यामपुर इस्माइलखेड़ी का ईश्वरपुर, अलीपुर का रामपुर नबीपुर का नयापुरा ओर मिर्जापुर का नाम मिरापुर रखने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी लगातार मध्यप्रदेश के उन गांवों का नाम बदल रहें है, जिनके नाम मुगल आक्रान्ताओ के नाम पर है, या इस्लामिक है।
गांवों की पूरी लिस्ट
देवास के नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सभी 54 गांवों के नामों की सूची सौंपी ओर उनके प्रस्तावित नाम भी दिए

लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000 रुपये
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास मे आयोजित इसी कार्यक्रम मे लाड़ली बहनों के खाते मे 21 वीं किश्त भी ट्रांसफ़र की, इस दौरान cm यादव ने कहा कि हम किसानों और महिलाओ को पैसा देकर खजाने की बर्बादी कर रहें है, लेकिन हम सही हाथों मे पैसा दे रहें है और बहनों को मिलने वाली राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करंगे साथ ही सीएम ने घोषणा की, कि किसानों का गेंहू भी 2700 रुपये क्विंटल मे लिया जाएगा।
Video देखिए – सीएम मोहन यादव ने की लाड़ली बहनों को 3000 रुपये देने की घोषणा
यह भी पढे
1. ऐतिहासिक होगा Sinhastha 2028: पहली बार साढ़े 4 पहले से तैयारियां शुरू, 14 को CM Mohan Yadav ने बुलाई सभी जिलों के Collectors की बैठक
2. बागेश्वर धाम पर शिवरात्रि पर होगा 251 कन्याओ का सामूहिक विवाह, पहली बार 150 आदिवासी लड़कियां बनेगी दुल्हन, मिलेगा भारी दहेज, पूरी खबर पढे
3. इंदौर मे मालवा-निमाड़ की संस्कृति को सँवारेगा – मालवा निमाड़ संगम – मैअर भार्गव ने कहा दोनों संस्कृतियों को पुनर्जीवित करेगा
Pm Modi करेंगे Global Investors Meet का उद्घाटन, Home Minister Amit Shah आएंगे आखिरी दिन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के आने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे। अगले दिन 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी जारी हैं। समिट में विदेशों से आने वाले उद्योग और व्यापार समूहों तथा विभिन्न देशों के वाणिज्यिक दूतावासों से बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक होनेजा रही है।
Pm Narendra Modi,Global Investors Summit के एक दिन पहले यानि 23 फरवरी को मध्यप्रदेश आएंगे और छतरपुर मे बागेश्वर धाम सरकार द्वारा बनाए जा रहें कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे